राम चरण की Game Changer की टिकटों का क्यों बढ़ा दाम? सरकार ने भी दी मंजूरी
Game Changer Ticket Rates Increased
Game Changer Ticket Rates Increased: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के टिकटों के दाम की बढ़ोतरी की गई थी। अब राम चरण की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर की टिकटों के दामों को भी बढ़ाने की सरकार से मंजूरी मिल गई है। फिल्म के बनने में देरी और कॉस्ट प्रोडक्शन बढ़ने की वजह से राम चरण की फीस में कटौती की गई थी। गौरतलब है कि बीते दिन अल्लू अर्जुन और कियारा आडवाणी को फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में बिग बॉस 18 के सेट पर देखा गया था। इस दौरान एक्टर ने खुद बताया था कि फिल्म को बनाने में तीन साल लगे हैं। अब सवाल ये है कि आखिर पुष्पा 2 के बाद गेम चेंजर की टिकटों के दाम क्यों बढ़ाए गए हैं?
गेम चेंजर की टिकटों के बढ़े रेट
राम चरण की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी के रिलीज होने वाली है। सरकार ने फिल्म की टिकट के दाम बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो टिकट की कीमत 600 रुपए तक तय की गई है। इसके अलावा, 11 जनवरी को सुबह 4 बजे के शो और छह स्क्रीन शो के मल्टीप्लेक्स के लिए 175 रुपये और सिंगल स्क्रीन थिएटर के लिए 135 रुपये टिकट में अलग से जोड़ा जाएगा। इससे पहले, अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के लिए भी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में टिकट दरों में वृद्धि देखी गई थी।
क्यों बढ़े फिल्म की टिकटों के दाम?
राजमुंदरी में आयोजित 'गेम चेंजर' के प्री-रिलीज इवेंट में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने टिकट के दामों को बढ़ाने को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि सिनेमा को पॉलिटिक्स से अलग रहना चाहिए और इसे इंडस्ट्री की डिमांड और सप्लाई के आधार पर चलने देना चाहिए। पवन कल्याण ने कहा, "सिनेमा की मांग को पूरा करने के लिए सप्लाई जरूरी है। टिकट की बढ़ी कीमतों से इंडस्ट्री को बेनिफिट होगा। इसके साथ ही18% GST के साथ इकोनॉमी को भी मदद करेगी।" उन्होंने फिल्म के टिकटों के दाम को बढ़ाने को इंडस्ट्री के लिए बेनिफिट बताया।
'पुष्पा 2' के लिए भी बढ़े थे टिकट के रेट
राम चरण की 'गेम चेंजर' से पहले अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के टिकटों की कीमत भी बढ़ी थी। इसके लिए तेलंगाना के प्रीमियर शो की टिकट कीमत 944 रुपए तक बढ़ाई गई थी। वहीं, आंध्र प्रदेश में सिंगल स्क्रीन के लिए 324 रुपये और मल्टीप्लेक्स के लिए 413 रुपए की कीमत तक तय की गई थी।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ऑब्रे के पति मशहूर डायरेक्टर घर में मिले मृत, ‘लाइफ आफ्टर बेथ’ से मिला था फेम
गेम चेंजर' स्टार कास्ट और रिलीज डेट
'गेम चेंजर' में राम चरण, कियारा आडवाणी,एसजे सूर्या, दिल राजू और जयराम जैसे स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए मेकर्स काफी मेहनत कर रही है। हाल ही में राम चरण और कियारा को बिग बॉस 18 के सेट पर सलमान खान के साथ देखा गया था।
यह भी पढ़ें: Sonu Sood ने चार साल तक नहीं खाई रोटी, सलमान संग शराब पर भी बड़ा खुलासा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.