Game Changer Collection Day 1: रामचरण की ‘गेम चेंजर’ ने पहले दिन कितने कमाए?
Game Changer Box Office Collection
Game Changer Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को वर्ल्ड वाइड रिलीज हो चुकी है। मकर संक्रांति और पोंगल जैसे बड़े त्योहारों के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म से शानदार ओपनिंग की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी। जैसी उम्मीद जताई गई ठीक वैसा ही हुआ है फिल्म ने ओपनिंग डे पर बढ़िया कमाई दर्ज कराई है। इसी के साथ राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर साल 2025 में रिलीज हुई अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है।
गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर ने पहले दिन 51.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तगड़ी ओपनिंग की है। फिल्म के टोटल बजट की बात करें तो इसे करीब 450 करोड़ रुपए में बनाया गया है।
साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी गेम चेंजर
फिल्म गेम चेंजर साल 2025 में अब तक रिलीज हुई सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बना लिया है। इस फिल्म को डायरेक्टर शंकर ने अपने विजनरी अंदाज में काफी सफाई से बनाया है। यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म के तौर पर सामने आई है। इसके साथ रिलीज हुई सोनू सूद की फिल्म "फतेह" की पहले दिन की कमाई सिर्फ 2 करोड़ रुपये के आसपास ही रही है।
प्री-सेल्स की कमाई
रिपोर्ट्स के अनुसार राम चरण की गेम चेंजर ने इंडिया में प्री-सेल्स से ही 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का काफी फायदा हुआ जिसके चलते पहले दिन करीब 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करना पॉसिबल हो पाया है। फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया है। फैंस के बीच गेम चेंजर का तगड़ा बज देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में भी जबरदस्त कलेक्शन की उम्मीद है।
यह भी पढे़ं: Eisha Singh के शालीन से पहले इसके संग वायरल हुए वीडियो, सलमान खान ने लिए मजे
फिल्म की स्टार कास्ट और कहानी
फिल्म गेम चेंजर में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, दिल राजू, जयाराम, नस्सार, एसजे सूर्या और अंजलि जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं। फिल्म की कहानी सोशल और पॉलिटिकल मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म डायरेक्टर शंकर की पिछली फिल्मों जैसे "शिवाजी द बॉस" और "नायक" की याद दिलाती है। इन फिल्मों का दशकों के बीच तगड़ा बज देखने को मिला था।
यह भी पढे़ं: Arjun Bijlani की मां अस्पताल में भर्ती, एक्टर की पत्नी और बेटा की तबीयत भी खराब
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.