Bollywood Blockbuster Movie: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हर साल हजारों फिल्में बनती हैं और रिलीज होती हैं। इन्हीं में से कुछ फिल्में हिट होती हैं, कुछ फिल्में सुपरहिट होती हैं और कुछ फिल्में कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए ब्लॉकबस्टर बन जाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ थी, जो साल 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया था। इस रिकॉर्ड को साल 2001 में आई एक लव स्टोरी फिल्म ने तोड़ दिया। इस फिल्म ने सिर्फ ‘हम आपके हैं कौन’ का ही नहीं बल्कि उन सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिनके नाम सबसे ज्यादा कमाई करने का खिताब था। चलिए आपको इस ब्लॉकबस्टर के बारे में बताते हैं।
क्या है ब्लॉकबस्टर का नाम?
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘गदर: एक प्रेम कथा’ है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की हिट जोड़ी देखने को मिली थी। फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग तक दर्शकों के दिमाग में घर कर चुके थे। भारत का लड़का और पाकिस्तान की लड़की के बीच शुरू होने वाली इस प्रेम कथा को लोगों ने खूब पसंद किया। कमाई के मामले में भी फिल्म ने ‘हम आपके हैं कौन’ सहित कई ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा था।

यह भी पढ़ें: ‘महाभारत’ के दुर्योधन की मार से बिग बी का हुआ था ये हाल, पत्नी को देना पड़ा खून
फिल्म ने तोड़ा ‘हम आपके हैं कौन’ का रिकॉर्ड
Sacnilk.com के अनुसार, साल 1994 में रिलीज हुई सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने भारत में कुल 72.48 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 128 करोड़ था। वहीं, 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने भारत में कुल 76.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और वर्ल्डवाइड फिल्म ने कुल 132.60 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
22 साल बाद रिलीज हुआ फिल्म का सीक्वल
बता दें कि ब्लॉकबस्टर होने के बाद भी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल के लिए फैंस को 22 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने साल 2023 में ‘गदर 2’ के नाम से फिल्म का सीक्वल रिलीज किया। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर मेगा ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अकेले भारत में फिल्म ने 620.5 करोड़ रुपये का व्यापार किया।