Anil Sharma On Ameesha Patel: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 सिल्वर स्क्रीन पर कमाई के अलग ही रिकॉर्ड बनाने में लगी हुई है। महज 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ के पार का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स से लेकर फिल्म की स्टारकास्ट तक इसकी सक्सेस एंज्वॉय करने में लगे हुए हैं। इन सबके बीच ही फिल्म के डायरेक्टर का फिल्म की एक्ट्रेस के बयान पर पलटवार आया है।
अमीषा पटेल ने गदर 3 पर दी थी प्रतिक्रिया (Anil Sharma On Ameesha Patel)
दरअसल हाल ही में फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कहा था कि अगर फिल्म में तारा सिंह और सकीना का कम रोल हुआ तो वो गदर 3 में नजर नहीं आएंगी। अब इसको लेकर फिल्म के डायरेक्टर का जवाब आया है। गदर 2 की सक्सेस को देखते हुए गदर 3 की चर्चा भी शुरू हो गई है। अब फैंस को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है। इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस अमीषा पटेल का एक बयान आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि गदर 3 में अगर उनका और तारा सिंह का कम रोल हुआ तो वह फिल्म नहीं करेंगी। अब इस पर खुद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
डायरेक्टर ने किया पलटवार
डायरेक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा- ‘अमीषा ने फिल्म के दौरान ही कई सारी बातें कही हैं और मैं उस पर प्रतिक्रिया देना ही नहीं चाहता। मैं उनकी इज्जत करता हूं और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे ही नहीं पता कि ‘गदर 3′ में क्या होने वाला है। उनके कहने और सोचने से क्या होता है? मुझे इस बात की खुशी है कि वह गदर के साथ जुड़ी हुई हैं। मैं उन्हें धन्यवाद कहता हूं। वह अच्छा बुरा कुछ भी बोले, ये उनका मानना है।’
500 करोड़ के करीब फिल्म
बता दें कि अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सिल्वर स्क्रीन पर ताबड़तोड़ कमाई की है। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने 486.75 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है और अभी भी कमाई करने में लगी हुई है। जल्द ही ये 500 करोड़ का आकंड़ा छूने वाली है।