G. Dilli Babu passes away: एक बार फिर सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। कल टेलीविजन के मशहूर एक्टर विकास सेठी के अचानक निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी। विकास सेठी को नींद में दिल का दौरा पड़ा था और उनकी मौत के गम से अभी फैंस उभर भी नहीं पाए थे। अब खबर आई है कि एक दिग्गज फिल्म मेकर की 9 सितंबर की सुबह आखिरी सांस ली। इस खबर से साउथ सिनेमा में मातम पसर गया है।
50 की उम्र में छोड़ी दुनिया
मशहूर तमिल फिल्म निर्माता जी. दिल्ली बाबू (G. Dilli Babu passes away) का अचानक निधन हो गया है, 50 साल की उम्र में वो दुनिया छोड़ गए हैं। फिल्म मेकर की मौत की खबर सुनकर तमिल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ें लोगों को झटका लगा है। बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता जी. दिल्ली बाबू को बीमारी के चलते प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुके जी. दिल्ली बाबू तमिल इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज शाम 4 बजे फिल्म निर्माता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: नींद में मशहूर एक्टर को पड़ा कार्डियक अरेस्ट, पीछे छोड़ गए मासूम जुड़वा बच्चे, वायरल पोस्ट पर उमड़ा दर्द का सैलाब
डायरेक्टर ने जताया शोक
जी. दिल्ली बाबू की फिल्म ‘मरागाथा नानायम’ के डायरेक्टर एआरके सरवन ने इंस्टाग्राम पर फिल्ममेकर के निधन पर दुख जताते हुए पोस्ट शेयर की है। एआरके सरवन ने दिल्ली बाबू के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल्ली बाबू सर। उन्होंने मुझे फिल्म मरागधा नानायम के जरिए लाइफ दी। तमिल सिनेमा ने उनके जैसे एक अच्छे इंसान, अच्छे निर्माता और एक अच्छे अचीवर को खो दिया है। मेरा दिल इस पर यकीन नहीं कर पा रहा है। RIP दिल्ली बाबू सर।’
एसआर प्रभु ने दी श्रद्धांजलि
तमिल फिल्मों के डायरेक्टर ही नहीं बल्कि ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स के निर्माता एसआर प्रभु ने भी दिल्ली बाबू के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘एक्सेसफिल्म फैक्ट्री के निर्माता दिल्ली बाबू के निधन से बहुत दुख हुआ। उन्होंने कई युवा और नई प्रतिभाओं का साथ दिया। फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है। दोस्तों और परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं! भगवान उनकी आत्मा को शांति दे!!’
यह भी पढ़ें: दिल का दौरा झेल न पाए 5 मशहूर सितारे, विकास सेठी की तरह ही सबके हिट थे शो