TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Anupama से Srishty Rode तक, पढ़ें टीवी की टॉप 5 खबरें

TV Top 5 News: टीवी की दुनिया से इन दिनों काफी दिलचस्प खबरें सामने आ रही हैं। जहां अनुपमा में अद्रिजा रॉय की एंट्री होने वाली है तो वहीं टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े हॉस्पिटल में एडमिट हैं। आइए आपको बताते हैं टॉप 5 खबरें...

TV Top 5 News: टीवी की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिला। जहां 'अनुपमा' में अद्रिजा रॉय की एंट्री हुई है तो वहीं टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े को गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा। वहीं रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में भी दिलचस्प चीजें देखने को मिली। आज हम आपके लिए टीवी इंडस्ट्री की टॉप पांच खबरें लेकर आए हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर टीवी की दुनिया में क्या कुछ चल रहा है?

1- अद्रिजा रॉय की 'अनुपमा' में एंट्री

अद्रिजा रॉय ने 'अनुपमा' की टीम को ज्वाइन कर लिया है। कुछ समय पहले ही सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर करके अद्रिजा रॉय के लुक से पर्दा हटा दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुपमा में इस बार 'राही' के किरदार को पूरी तरह से बदल दिया गया है। अलीशा परवीन सीरियल 'अनुपमा' में सीधी-साधी और संस्कारी 'राही' के तौर पर नजर आई थीं। अद्रिजा रॉय ने जिस 'राही' से फैंस को मिलवाया है वो काफी बोल्ड है। सीरियल 'अनुपमा' के प्रोमो में अद्रिजा रॉय, 'राही' बनकर 'प्रेम' के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं। यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor संग डेब्यू, फिल्म ‘हाउसफुल’, फिर अचानक बॉलीवुड से गायब हुई एक्ट्रेस

2- बिग बॉस से सारा एविक्ट

सलमान खान का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में बीते दिन जबरदस्त हंगामा देखने को मिला, दरअसल टाइम गॉड टास्क के दौरान सारा बुरी तरह से भड़क गईं और उन्होंने अपना आपा खो दिया। इस दौरान सारा अरफीन सभी कंटेस्टेंट्स को गिराने की कोशिश करने लगीं, लेकिन जब चुम दरांग का पैर मुड़ने लगा तो करणवीर मेहरा बीच में आ गए और सारा को संभालने की कोशिश करने लगे। इस दौरान सारा अरफीन को धक्का लग गया और वह गिर पड़ीं। इस घटना के बाद बिग बॉस ने सारा अरफीन को घर से बेघर कर दिया।

3- बिग बॉस 18 में ईशा हुईं एक्सपोज

वीकेंड के वार में सलमान ईशा को कहते हैं कि उनके लिए अविनाश खिलौना हैं, जिसे जब मन चाहा वो चाभी लगा देती हैं और सोचती हैं कि वो ताली बजाएगा और नाचेगा। जब रजत ने अविनाश को ठरकी बोला, तो आपको नहीं सुनना चाहिए था। साफ दिख रहा है कि आप अपने गेम को दोस्ती से ऊपर रखती हो। अगर अविनाश भी आपकी तरह गेम खेलने लगा तो आपका क्या होगा।

4- सोनारिका भदौरिया का बोल्ड अंदाज

सोनारिका भदौरिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट फोटोज से इंटरनेट पर आग लगा दी है। एक तस्वीर में एक्ट्रेस समुद्र के बीचो बीच नाव पर बैठकर गुलाबी बिकिनी में मदमस्त अदाएं दिखाते हुए पोज दे रही हैं। दूसरी ओर तस्वीर में वह अपने पति के साथ रोमांस फरमाती नजर आ रही हैं। एक और फोटो में उन्हें समुद्र के अंदर कातिलाना अदाएं दिखाते हुए देखा जा सकता है।

5- सृष्टि रोड़े की तबीयत खराब

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम सृष्टि रोड़े अक्सर चर्चा में रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस की तबीयत सही नहीं है। इसका खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ किया है। सृष्टि को निमोनिया की बीमारी का सामना करना पड़ा है। ऐसा उनके साथ विदेश की वेकेशन ट्रिप के दौरान हुआ। वेकेशन के दौरान सृष्टि रोड़े की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें एम्स्टर्डम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: कशिश कपूर को आधी रात को सताया कौन सा डर? शिल्पा ने और बढ़ा दी Tension

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.