Friday, 12 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Friday Release: OTT से थिएटर तक, एंटरटेनमेंट की डोज देने आईं ये फिल्में-सीरीज

Friday Release: इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की डोज देने के लिए कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिन्हें आप घर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। यहां पूरी लिस्ट दी गई है.

friday ott and theater release, ott release, new movie release, saiyaara, coolie, mirai, ek chatur naar, meesha, netflix, prime video
OTT से थिएटर तक ये फिल्में-सीरीज रिलीज हुई हैं। Photo Credit- Social Media

Friday Release: सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो गई हैं. इन फिल्मों के जरिए आप घर बैठकर एक्शन, थ्रिलर, क्राइम और रोमांटिक जॉनर का लुत्फ उठा सकते हैं. लिस्ट में मोहित सूरी की म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ भी शामिल है, जिसने इस साल रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे. आइए देखें लिस्ट में किन-किन फिल्मों और सीरीज का नाम शामिल है?

सैयारा

मोहित सूरी की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म सैयारा को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. रिलीज के दो महीने बाद मेकर्स ने इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया है. अगर आप सिनेमाघरों में फिल्म देखने से चूक गए हैं तो अब ओटीटी पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

कुली

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन-क्राइम फिल्म कुली का ओटीटी प्रीमियर हो चुका है. ये फिल्म पिछले महीने अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थी। अब मेकर्स ने इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया है.

यह भी पढ़ें: The Bengal Files और Baaghi 4 का निकला दम, Lokah Chapter 1 का दुनियाभर में बजा डंका

मिराई

साउथ एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म मिराई आज 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. कार्तिक घट्टामनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.

डू यू वाना पार्टनर

बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी और तमन्ना भाटिया की कॉमेडी वेब सीरीज डू यू वाना पार्टनर आज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है. इस सीरीज की कहानी क्राफ्ट बेवरेज इंडस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है.

एक चतुर नार

दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश की फिल्म एक चतुर नार पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई थी. अब इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है, जिसे लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.

मीशा

एम्सी जोसेफ के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज मीशा एक मलयालम सस्पेंस-ड्रामा फिल्म है, जिसे आज 12 सितंबर को सन एनएक्सटी पर स्ट्रीम किया गया है. इस सीरीज में शाइन टॉम चाको और जियो बेबी लीड रोल में हैं.

First published on: Sep 12, 2025 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.