Firoz Khan-Vinod Khanna Death Anniversary: दोस्ती वो चीज है जो सारी दौलत से ऊपर है। एक अच्छा दोस्त आईना होता है जो सही और गलत की तस्वीर दिखाने में मददगार होता है। ऐसे ही दोस्त थे फिरोज खान (Firoz Khan) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna), दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जाती थीं। संजोग तो देखो जिगरी दोस्त जिनकी मौत भी एक ही दिन और एक ही बीमारी से हुई। हालांकि दोनों के निधन में 8 साल का गैप था, लेकिन तारीख एक ही थी और वो थी 27 अप्रैल। आइए ऐसे जिगरी दोस्तों की डेथ एनिवर्सरी (Firoz Khan-Vinod Khanna Death Anniversary) पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।
ऑनस्क्रीन से ऑफस्क्रीन तक दोस्ती का सफर
विनोद खन्ना और फिरोज खान फिल्म ‘शंकर शंभू’ जो साल 1976 में रिलीज हुई थी में पहली बार साथ दिखे। दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया, इसके बाद उनकी दोस्ती का सिलसिला आगे बढ़ा और दोनों जिगरी दोस्त बन गए। दोनों ने फिल्म ‘कुर्बानी’ में भी दोस्ताना निभाया, इसके बाद ‘दयावान’ में भी दोनों का साथ बरकरार रहा।
एक ही दिन हुई दोनों की मौत
एक अच्छा दोस्त अगर किसी की जिंदगी में हो तो शायद वो सबसे लकी होता है। ऐसे ही दो दोस्त थे विनोद खन्ना और फिरोज खान। फिरोज खान की डेथ 27 अप्रैल 2009 को हुई थी, तो ठीक 8 साल बाद 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इत्तफाक देखें कि इन दोस्तों की मौत का कारण भी कैंसर ही बना। फिरोज को लंग कैंसर था तो विनोद खन्ना को ब्लड कैंसर था। दोनों ही कैंसर से जंग लड़ते हुए जिंदगी की लड़ाई हार गए।
एक साथ लिया तलाक
विनोद खन्ना और फिरोज खान की लाइफ में बहुत सी चीजें एक जैसी थीं। उन्हीं में से एक था दोनों का अपने अपने लाइफ पार्टनर संग तलाक। जी हां, विनोद ने साल 1985 में अपनी पत्नी से तलाक लिया, वहीं फिरोज ने भी उसी साल अपनी पत्नी से तलाक लिया। ऐसे में ये कहना गलत न होगा कि दोनों की दोस्ती बेमिसाल थी।
यह भी पढ़ें: आरती सिंह के मंडप में मिले एक ओर एक्ट्रेस की शादी के संकेत