Mithun Chakraborty: एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। मिथुन चक्रवर्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आयोजित की गई कार्यशाला में भड़काऊ बयान दिया था। अब एक्टर बुरे फंस गए हैं।
मिथुन चक्रवर्ती के बयानों से फैल सकती है अशांती
एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा में विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है। बीजेपी नेता के खिलाफ उनके विवादित बयान देने के लिए बिधाननगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। 27 अक्टूबर को बीजेपी ने साल्टलेक के ईजेडसीसी में कार्यशाला आयोजित की थी। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक मिथुन के खिलाफ शिकायत दर्ज करने वाले व्यक्ति का नाम कौशिक शाहा है, जिन्होंने आरोप लगाया कि मिथुन चक्रवर्ती का ये बयान बेहद भड़काऊ था और इससे राज्य में शांति और व्यवस्था को खतरा हो सकता था।
मिथुन ने इसी बैठक में दिया था विवादित बयान
पश्चिम बंगाल में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होगें। चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। 27 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक में ही मिथुन चक्रवर्ती ने विवादित बयान दिया था यहां पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था, “एक नेता ने कहा था कि 70 प्रतिशत मुस्लिम, 30 प्रतिशत हिंदू हैं। इन्हें काटकर भागीरथी में बहा दिया जाएगा। मुझे लगा कि मुख्यमंत्री कुछ कहेंगे कि ऐसी बातें करना बंद करो। लेकिन किसी ने मना नहीं किया। मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं हालांकि, मैं आपसे कहता हूं, तुम्हें काटकर भागीरथी में बहा दिया जाएगा, लेकिन एक दिन ऐसा आएगा, जिस दिन मैं तुम्हें भागीरथी में नहीं, बल्कि तुम्हारी भूमि में फेंक दूंगा, क्योंकि भागीरथी हमारी मां हैं। साल 2026 में इलेक्शन जीतने के लिए कुछ भी करेंगे और तुमको तुम्हारे जमीन में गाड़ देंगे। तुम एक फल काटोगे तो हम चार फल काटेंगे।” इसी बयान के चलते मिथुन पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Sharda Sinha की अंतिम यात्रा के वीडियो वायरल, बेटे संग फूट-फूटकर रोते दिखे बिहार के लोग
हुमायूं कबीर को जमीन में गाड़ने की कही थी बात
मिथुन चक्रवर्ती के एफआईआर दर्ज पर तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने बोला, ”मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत होनी चाहिए थी। यह सही है पुलिस को जांच करने दीजिए। मैं एक एक्टर के रूप में मिथुन चक्रवर्ती का सम्मान करता हूं, लेकिन उन्होंने अमित शाह या राज्य में विपक्ष के नेता के सामने मेरे बयान का उसी तरह प्रतिवाद किया।”
हुमायूं कबीर ने बताया कि मिथुन ने उन्हें भरी सभा में कहा था कि मेरे समुदाय या मुझे जमीन में गाड़ देंगे। उन्होंने बताया कि एक्टर ने अपनी टीम के टीआरपी बढ़ाने के लिए इस तरह का बयान दिया था।
यह भी पढ़ें: Sharda Sinha की अंतिम यात्रा के वीडियो वायरल, बेटे संग फूट-फूटकर रोते दिखे बिहार के लोग