Vishal Punjabi Reveal Big Secret: बॉलीवुड में शादी से जुड़े इवेंटस से लेकर तलाक की सुर्खिया काफी आम सी बात है। इसके साथ ही कपल्स का एक दूसरे को चीट करना डिच करना भी नार्मल है। ऐसा ही एक किस्सा हाई प्रोफाइल सेलेब की वेडिंग में वीडियो फिल्मिंग करने वाले विशाल पंजाबी ने बोलीवुड से जुड़े अपने अनुभवों को शेयर करते हुए सुनाया। विशाल पंजाबी अनुष्का-विराट, दीपिका-रणबीर, कटरीना-विक्की और कियारा-सिद्धार्थ जैसे स्टार कपल्स की वेडिंग को कवर कर चुके है और उन्होंने फिल्मी दुनिया के सितारों से जुड़े कई सीक्रेट्स से भी पर्दा उठाया है। बॉलीवुड के बड़े सितारे से जुड़े किस्से के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया की एक एक्टर को उनकी पत्नी शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही एक अन्य एक्ट्रेस संग बिना कपड़ो के आपत्ति जनक हालत में पकड़ा। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…
बीवी को छोड़ किसी और संग हो रहा था इंटीमेट
डीजे सिम्स संग बात करते हुए विशाल ने एक ऐसे एक्टर के बारे में बताया जिसने अपनी पत्नी को धोखा दे किसी और संग शारीरिक संबंध बनाया। विशाल ने हालांकि उस एक्टर का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने ये जरूर बताया कि वो इंडस्ट्री का फेमस एक्टर है। विशाल ने कहा कि जिसकी वो बात कर रहे हैं उसने शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही अपनी पत्नी को धोखा देते हुए किसी और एक्ट्रेस संग वैनिटी वेन में फिजिकल रिलेशन बनाए।
पत्नी ने पकड़ा रंगे हाथ
विशाल ने इस बात का भी खुलासा किया की सबसे हैरानी वाली बात तो ये है कि उस एक्टर की पत्नी ने अपने पति को किसी और के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। उस वक्त वो अभिनेता बिना कपड़ों के उस किसी और महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में था। इसके बाद तो आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि उनकी शादीशुदा लाइफ में क्या भूचाल आया होगा। इस घटना से वो महिला इतनी टूट गई थी कि उसने अपनी शादी का वीडियो लेने से ही मना कर दिया। अब ये तो जाहिर सी बात है कि ऐसे पति संग कौन ही रहना चाहेगा।
पति-पत्नी दोनों ने वीडियो लेने से किया इंकार
विशाल पंजाबी आगे बताते हैं कि इस इंसीडेंट के बाद से उन लोगों ने विशाल का फोन ही उठाना बंद कर दिया। जब भी वो फोन करते तो सामने से कोई फोन ही नहीं पिक करता। विशाल ने जब उस महिला को फोन किया जिसकी शादी का वीडियो उनके पास था तो उसने माफ़ी मांगते हुए कहा कि वो इस वीडियो को अब नहीं ले सकतीं।
इस घटना ने दिया बड़ा सबक
विशाल ने इस बात का मजाकिया अंदाज में खुलासा किया कि उनके पास जो वीडियो है वो उसे एक बार नेटफ्लिक्स को बेचने का मन बना बैठे थे। इस शादी के शूट के लिए उन्होंने पहले 50 प्रतिशत पेमेंट ली थी, लेकिन बाद में बड़ा नुकसान हुआ। ऐसे में उन्हें सबक मिल गया कि आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे और वीडियो शूट से पहले ही पूरी पेमेंट ले लेंगे।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम लड़का जिसने ‘संभोग से संन्यास तक’ के दौरान हिंदू लड़की से लड़ाया इश्क