Subhash Ghai Health Update: ‘कर्मा’, ‘राम लखन’ और ‘खलनायक’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर सुभाष घई की शनिवार (7 दिसंबर) देर शाम अचानक तबीयत खराब हो गई है। तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आनन-फानन में आईसीयू में भर्ती कराया गया। सांस लेने में दिक्कत और चक्कर आने की वजह से उन्हें कमजोरी महसूस हो रही थी। अब डायरेक्टर के करीबी ने बताया है कि सुभाष घई की हालत में पहले से सुधार है और जल्द ही उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
सुभाष घई की कैसी है तबीयत
फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई के करीबी ने एबीपी न्यूज से बात की और उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि उनकी तबीयत में पहले से सुधार है। उनकी हालत अब ठीक है और वो बेहतर फील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रेगुलर चेकअप के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने फैंस को प्यार और चिंता करने के लिए शुक्रिया भी बोला है।
परिवार के करीबी के बयान से पहले अस्पताल से एक रिपोर्ट जारी की गई थी जिसमें बताया गया था कि सुभाष घई इस्केमिक हृदय रोग के पेसेंट रहे हैं। हाल ही में उन्हें हाइपोथायरायडिज्म होने के बारे में पता चला था। डायरेक्टर को डॉ. रोहित देशपांडे की देखरेख में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
क्यों कराया गया अस्पताल में भर्ती?
सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले फेमस डायरेक्टर सुभाष घई की अचानक से तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में दिक्कत, कमजोरी और बार-बार चक्कर आने के चलते अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विजय चौधरी, स्वीकार करें स्वीकार करें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन गोखले, और पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर के साथ कड़ी निगरानी में सुभाष का इलाज चल रहा है।
View this post on Instagram
सुभाष घई की वर्कफ्रंट
सुभाष घई ने ‘कालीचरण’, ‘कर्ज़’, ‘हीरो’, ‘विधाता’, ‘मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’, ‘खलनायक’, ‘परदेस’ और ‘ताल’ जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है। उन्होंने आखिरी बार 2014 में फिल्म ‘कांची’ का डायरेक्शन किया था। उन्होंने 1978 में मुक्ता आर्ट्स की स्थापना की, जो उनकी कई बड़ी फिल्मों के पीछे एक प्रोडक्शन कंपनी थी।
View this post on Instagram
इसके बाद में मुंबई में एक फिल्म और मीडिया संस्थान, व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल की स्थापना की। अपने करियर के दौरान, सुभाष घई को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है और वह फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ी शख्सियत हैं।
यह भी पढ़ें: कैसे शूट हुई 11 ऑस्कर जीतने वाली फिल्म Titanic? कितना था बजट, कितने कमाए?