मशहूर फिल्ममेकर की Ahmedabad Plane Crash में गई जान, DNA रिपोर्ट से हुई पहचान
Photo Credit- Instagram
Mahesh Jirawala Dead in Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गुजरात के एक मशहूर फिल्ममेकर महेश जीरावाला का भी निधन हो गया है। अब फाइनली इस बात की पुष्टि हो गई है कि महेश भी प्लेन क्रैश शिकार हो गए। पहले इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी कि उनकी मौत हो गई है। अब डॉक्टर्स ने डीएनए टेस्ट किया तो इस बात की पुष्टि भी हो गई है कि हादसे में महेश की भी मौत हो गई है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या था?
यह भी पढ़ें: ‘तुमसे ही मैं हूं…’, Dipika Kakar ने पति Shoaib Ibrahim के बर्थडे पर लिखा इमोशनल नोट
परिवार ने शव लेने से किया था इनकार
12 जून को हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने हर किसी का दिल दहला दिया था। इसमें 240 लोगों की मौत की पुष्टि की गई। वहीं महेश जीरावाला भी पीड़ितों में शामिल थे। दरअसल शुरुआत में हादसे के बाद शाहीबाग में दुर्घटना स्थल के पास महेश का स्कूटर देखा गया। जिसके बाद उनके लापता होने की आशंका जताई गई थी। वहीं बाद में ये भी खबरें थी कि महेश भी इस हादसे का शिकार हो गए हैं, लेकिन उनके परिवार वालों ने उनके शव को लेने से मना कर दिया था।
डीएनए टेस्ट में हुआ खुलासा
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अब डीएनए टेस्ट में खुलासा हो गया है कि महेश की भी इस हादसे में जान चली गई। उनके शव की पहचान डीएनए जांच में हो गई है और अब डॉक्टर्स ने उनके परिवार को अंतिम संस्कार के लिए फिल्ममेकर के शव को सौंप दिया है।
घटनास्थल के पास मिला था स्कूटर
बता दें फिल्ममेकर के लापता होने के बाद उनके परिवार वालों ने डीएनए टेस्ट की मांग की थी। जिसके लिए उन्होंने सैंपल्स भी दिए थे। हादसे के बाद से ही महेश का फोन भी बंद आ रहा था। वहीं उनके फोन की लास्ट लोकेशन घटनास्थल से 700 मीटर की दूरी पर ही पाई गई थी। साथ ही उनका स्कूटर भी वहीं मिला था। जिसके बाद से उनकी पहचान करने के लिए जांच तेज की गई थी। अब डीएनए की रिपोर्ट में साफ हो गया है कि महेश भी इस दुनिया में नहीं रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘ये जेन Z की कूलनेस नहीं बेशर्मी है!’ अपूर्वा मखीजा की बातों पर सुधांशु पांडे का फूटा गुस्सा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.