TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Fighter Review: पब्लिक को कैसी लगी ‘फाइटर’? सामने आया मूवी का फर्स्ट रिव्यू

Fighter Movie X Review: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर आज दुनियाभर के थियेटर में रिलीज हो गई है। कैसी लगी लोगों को फिल्म देखिए...

Hrithik and Deepika Fighter
Fighter Movie X Review: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर (Fighter) आज दुनियाभर के थियेटर में रिलीज हो गई है। बॉलीवुड की पहली एरियल एक्शन मूवी फाइटर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में दीपिका-ऋतिक की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आ रही है। एक्शन और रोमांस से भरी इस फिल्म का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। अब फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरु हो गए हैं। चलिए देखते हैं कि लोगों को फाइटर कैसी लगी है और फिल्म का पहला रिव्यू क्या बोलता है।

फाइटर का पब्लिक रिव्यू (Fighter Movie X Review)

फाइटर (Fighter) आज यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म का फर्स्ट शो देखने के बाद लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिएक्शन आने भी शुरु हो गए हैं। फाइटर देखने के बाद एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, 'फाइटर फर्स्ट हाफ़ प्रभावशाली, मज़ेदार, मनोरंजक है, इसके पहले हाफ़ की 300 करोड़ कमाई 100% पक्की है, इसमें कोई संदेह नहीं है। सिद्धार्थ आनंद ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह एक शानदार फिल्म निर्माता हैं... निश्चित रूप से ब्लॉकबस्टर !!! देखते हैं अगर सेकंड हाफ बढ़िया रहा तो 400 करोड़ तो पक्का है।' दूसरे यूजर ने कहा, 'फाइटर इंटरवल- कुछ घिसी-पिटी बातें और स्वर में अचानक बदलाव के बाद पूरा मजा तो आ रहा है।'

लोगों को पसंद आई फाइटर (Fighter Movie X Review)

एक अन्य यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'ब्लॉकबस्टर फाइटर: फाइटर एक रोमांचक हवाई युद्ध फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन का शानदार प्रदर्शन उनकी बहुमुखी प्रतिभा को साबित करता है। दीपिका पादुकोण चमकती हैं, और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद एक शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। रितिक और दीपिका के बीच की केमिस्ट्री मनमोहक है। आकर्षक कहानी, प्रभावशाली सीजीआई, और सिनेमाघरों में अवश्य देखी जाने वाली। रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन, बेहतरीन निर्देशन और हमारे बहादुरों को सच्ची श्रद्धांजलि। इसे मिस मत करो!!!!!!' एक और शख्स ने ट्वीट कर लिखा, 'सबसे प्रतीक्षित हवाई एक्शन थ्रिलर। सरप्राइज़ पैकेज और शैली को देखने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं और हमारे जहाज़ के कप्तान इसका वर्णन कर रहे हैं।' यह भी पढ़ें: जब नेशनल टीवी पर इस एक्ट्रेस ने विशाल को जड़ा जोरदार थप्पड़

ट्रेंड एनालिसिस का रिव्यू

फाइटर पर ट्रेंड एनालिसिस तरण आदर्श ने ट्वीट कर मूवी रिव्यू दिया है, 'युद्ध' 'पठान' अब लड़ाकू... निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने हैट-ट्रिक बनाई... हवाई मुकाबला, ड्रामा, भावनाएं और देशभक्ति, फाइटर एक किंग-साइज़ मनोरंजनकर्ता है, जिसमें ऋतिक रोशन का शानदार अभिनय है...बस इसे मिस न करें। फाइटर रिव्यू फाइटर एक चतुराई से बुना गया उत्पाद है, जो ज़बरदस्त अंधराष्ट्रवाद से दूर है, फिर भी नाटक के सामने आने पर एक ठोस बयान देता है... अच्छी तरह से तैयार किया गया है, कुछ विस्मयकारी दृश्यों, हवाई युद्ध के हिस्सों, ताली बजाने योग्य संवाद और एक शानदार दूसरे भाग के साथ, फाइटर जो वादा करता है उसे पूरा करता है। जीवन से भी बड़ा बड़े स्क्रीन का अनुभव... सबसे महत्वपूर्ण बात, #फाइटर उन बहादुरों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है जो निस्वार्थ रूप से हमारे देश की रक्षा करते हैं।'

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.