---विज्ञापन---

माहिरा और हनिया के बाद ऑपरेशन सिंदूर पर फवाद खान का आया रिएक्शन, जानें क्या बोले ‘अबीर गुलाल’ के एक्टर

ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी स्टार्स हानिया आमिर और माहिरा खान के बाद अब फवाद खान का भी रिएक्शन सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि फिल्म अबीर खान के एक्टर ने क्या कहा है।

भारत द्वारा लाॉन्च किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पाकिस्तानी स्टार्स की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं। माहिरा खान और हनिया आमिर के बाद अब फवाद खान ने भी इस ऑपरेशन की आलोचना की है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फवाद ने इसे ‘शर्मनाक हमला’ करार देते हुए पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद न सिर्फ सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है।

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले फवाद खान?

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने ऑपरेशन सिंदूर को एक ‘शर्मनाक हमला’ करार दिया है। एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस पर प्रतिक्रिया दी और “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा भी लगाया। फवाद ने लिखा, “इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं मृतकों की आत्मा की शांति और आने वाले दिनों में उनके प्रियजनों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूं। सभी से एक सम्मानजनक अनुरोध: भड़काऊ शब्दों से आग को भड़काना बंद करें। यह निर्दोष लोगों की जान के लायक नहीं है। बेहतर समझ की जीत हो। इंशाअल्लाह। पाकिस्तान जिंदाबाद!”

 

माहिरा और हनिया भी कर चुकी हैं आलोचना

फवाद से पहले एक्ट्रेस माहिरा खान ने इस ऑपरेशन को ‘कायरतापूर्ण कृत्य’ बताया था। उन्होंने लिखा, “गंभीरता से, कायरतापूर्ण! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सद्बुद्धि आए। आमीन।”
वहीं, हनिया आमिर ने फातिमा भुट्टो का ट्वीट शेयर करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना की और इसे ‘कायरतापूर्ण’ बताया। गौरतलब है कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रतिबंध है, लेकिन फवाद, माहिरा और हनिया की ये प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और चर्चा में बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें:  Traffic क्यों है मनोज बाजपेयी के लिए खास? राजेश पिल्लई को याद कर दी श्रद्धांजलि

‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर मचा था बवाल

फवाद खान की अपकमिंग फिल्म हिंदी फिल्म अबीर गुलाल पहले से ही विवादों में थी। पहलगाम हमले के बाद से ही देशभर में इसकी रिलीज को लेकर विरोध बढ़ गया था। अब फवाद के ताजा बयान ने फिल्म की भारत में रिलीज को और मुश्किल बना दिया है। उनके शब्द न केवल आम भारतीयों बल्कि उनके भारतीय फैंस को भी नागवार गुजरे हैं।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोलीं कंगना रनौत, अक्षय कुमार ने सेना को किया सलाम

First published on: May 07, 2025 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.