Malaika Arora Father Died: मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत चौंकाने वाली है। एक्ट्रेस के पिता ने बुधवार की सुबह अचानक छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। खबर मिलते ही फिल्मी जगत में सनसनी मच गई। मलाइका के करीबी इस मुश्किल समय में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इसी बीच कई खुलासे सामने आए हैं। चलिए आपको भी बताते हैं।
पिता ने बेटियों से की थी बात
अनिल कुलदीप मेहता ने आत्महत्या करने से पहले अपनी दोनों बेटियों अमृता और मलाइका से फोन पर बात की थी। जानकारी के अनुसार पिता अनिल ने बेटियों को कहा था कि मैं बीमार हूं और थका हुआ हूं। जब यह कॉल आया तो मलाइका पुणे में थीं। इस कॉल के कुछ ही समय बाद उन्होंने सुसाइड जैसा कदम उठा लिया। इसके बाद उनके आवास पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
मलाइका ने मीडिया से किया अनुरोध
मलाइका ने सोशल मीडिया पर पिता के लिए पोस्ट करते हुए कहा कि हमारा परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है। हमारे पिता काफी सज्जन इंसान थे उनके जाने का दुख बहुत गहरा है। साथ ही उन्होंने मीडिया और शुभचिंतकों से अनुरोध करते हुए कहा कि इस कठिन समय में हम आपकी समझ, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora के अलावा ये 7 सेलेब्स भी झेल चुके मां-बाप की मौत का दर्द, 1 के तो हरे हैं जख्म
दोनों बहनों के अच्छे दोस्त थे अनिल
मलाइका ने पोस्ट के जरिए बताया कि वह और उनकी बहन अमृता पिता अनिल से काफी क्लोज थीं। दोनों के लिए वह उनके पिता नहीं बल्कि दोस्त की तरह थे। एक्ट्रेस ने बताया कि पिता के साथ दोनों बहनें समय भी बिताती थीं। दरअसल अनिल कुलदीप मेहता लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
छठी मंजिल से कूदकर दी जान
65 वर्षीय मलाइका के पिता अनिल कुलदीप मेहता ने अपने घर की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान उनकी पत्नी जॉयस पॉलीकार्प बांद्रा में आयशा मैनर में अपने फ्लैट में थीं। वहीं मेहता के अंतिम पल गहरे दुख से भरे प्रतीत होते हैं। मेहता के की मौत से फिल्म जगत के साथ-साथ हर किसी को शोक लगा है। इसके बाद मलाइका के करीबियों ने एक्ट्रेस को संभाला।
यह भी पढ़ें: खान परिवार ने Arjun Kapoor को किया इग्नोर? Malaika Arora के घर का ‘वो’ नजारा!