Farah Khan in Too Much Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपने टॉक शो ‘टू मच’ को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछली बार उनके शो पर करण जौहर और जान्हवी कपूर आए थे, जिसका एक सीन अभी तक काफी वायरल हो रहा है. इसी बीच शो का नया एपिसोड रिलीज हो गया. इस बार शो ‘टू मच’ में फराह खान और अनन्या पांडे गेस्ट बनकर आए. यहां फराह खान ने बताया कि आखिर क्यों एक्टर्स फिल्म के सेट पर अफेयर कर लेते हैं? इसके साथ ही उन्होंने कई और बातें कही हैं. चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा?
फराह खान का एक्टिंग एक्सपिरियंस
काजोल और ट्विंकल खन्ना से बात करते हुए फराह खान ने अपना एक्टिंग एक्सपीरियंस शेयर किया. इसके साथ उन्होंने बताया कि क्यों एक्टर्स फिल्म के सेट पर अफेयर कर लेते हैं? फराह खान ने बताया कि साल 2012 में आई फिल्म ‘शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी’ से उन्होंने बोमन ईरानी के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्हें आज तक नहीं पता उन्होंने ये फैसला क्यों लिया था. इसके बाद फराह ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं फालतू बैठी थी और तभी बोमन ईरानी का फोन आया. उन्होंने कहा कि संजय भंसाली मेरे घर आए है.
यह भी पढ़ें: ‘पत्नी से ज्यादा वो हीरोइनों के साथ…’, गोविंदा को लेकर फिर बोलीं सुनीता अहूजा, कहा- काफी है ये जन्म
सेट पर क्यों अफेयर करते हैं एक्टर्स?
अपनी बात को पूरा करते हुए फराह ने कहा, ‘मैं बैठे-बैठे एक्टर बन गई, लेकिन कुछ ही समय में मुझे समझ आ गया कि ये (एक्टिंग) मेरे बस की बात नहीं है. मुझे इससे नफरत थी, इसमें आपको सेट पर बस बैठकर करना होता है. मैंने उसी समय बोमन से कहा था कि अब मुझे पता चला कि एक्टर्स सेट पर अफेयर क्यों करते होंगे, बस बोरियत करने के लिए!’
रिलेशनशीप प्राइवेसी पर क्या बोली ट्विंकल?
इसके बाद काजोल और ट्विंकल ने अनन्या पांडे और फराह के साथ ‘अग्री ओर डिसअग्री’ सेगमेंट में खेला हुईं। इस दौरान ट्विंकल खन्ना ने रिलेशनशिप की प्राइवेसी पर अपनी राय देते हुए कहा, ‘बड़े लोग ज्यादा बेहतर होते हैं, बहुत एक्सपीरियंस होता है.’ हालांकि, काजोल इससे डिसअग्री करते हुए तर्क दिया कि ‘यंग लोग अपनी जिंदगी और अफेयर्स के बारे में सब कुछ छिपाने में ज्यादा बेहतर होते हैं.’