TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

फिल्म सेट पर हादसा, मशहूर स्टंटमैन की गई जान; तमिल स्टार विशाल का इमोशनल ट्रिब्यूट वायरल

Stuntman Raju Passed Away: तमिल सिनेमा के मशहूर स्टंट मैन राजू का फिल्म के सेट पर निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं तमिल स्टार विशाल ने भी इमोशनल पोस्ट शेयर कर उन्हें ट्रिब्यूट दिया है।

Photo Credit- Instagram

Stuntman Raju Passed Away: तमिल इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। फिल्म के सेट पर मशहूर स्टंट मैन राजू की मौत हो गई है। शूटिंग के दौरान अचानक कार्डियक अरेस्ट से उनका मौके पर ही निधन हो गया। स्टंटमैन के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके तमिल स्टार विशाल ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर राजू के निधन की जानकारी शेयर की है। सोशल मीडिया पर उनका इमोशनल ट्रिब्यूट काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं विशाल ने पोस्ट में क्या कुछ लिखा?

यह भी पढ़ें: फेमस यूट्यूबर ने की Ashish Chanchlani-Elli Avram की खिंचाई, इस हसीना संग AI फोटो शेयर कर कसा तंज

कैसे हुआ निधन?

दरअसल राजू कॉलीवुड का एक जाना-माना नाम थे। उन्होंने कई फिल्मों में अपने स्टंट से ऑडियंस को एंटरटेन किया है। फिलहाल राजू डायरेक्टर पा रंजीत के डायरेक्शन में बन रही ‘आर्या’ मूवी में स्टंट की शूटिंग कर रहे थे। वहीं कार पलटने के एक स्टंट के दौरान उन्होंने दिल का दौरा पड़ गया जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही फैंस को उनके निधन की खबर मिली उनके फैंस भी काफी दुख जता रहे हैं।

तमिल स्टार ने पोस्ट की शेयर

तमिल स्टार विशाल ने अपने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर राजू के निधन की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। अपनी पोस्ट में विशाल ने लिखा, ‘जैमी के लिए कार स्टंट करते हुए उनका निधन हो गया। इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल है कि वो अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। वो एक शानदार स्टंट करने वाले कलाकार थे। उनका निडर और भरोसेमंद व्यवहार लोगों को काफी पसंद आता था। वो एक बहादुर इंसान थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मैं उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।’

मशहूर स्टंट कोरियोग्राफर ने भी जताया दुख

वहीं सोशल मीडिया पर उनका ये इमोशनल ट्रिब्यूट काफी वायरल हो रहा है। विशाल के साथ-साथ मशहूर स्टंट कोरियोग्राफर सिल्वा ने भी राजू के निधन पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमने एक सितारा खो दिया है। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।’

यह भी पढ़ें: Saina Nehwal Divorce: साइना नेहवाल शादी के 7 साल बाद पति से होंगी अलग, पोस्ट में झलका बैडमिंटन स्टार का दर्द

First published on: Jul 14, 2025 09:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.