Arijit Singh: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) को लेकर खबर आई है कि उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई है। खुद सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। जैसे ही लोगों की नजर इस पोस्ट पर गई तो सभी को उनकी हेल्थ की चिंता सताने लगी। उनकी हालत कुछ ठीक नहीं है तभी तो उन्होंने अपने लाइव कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिए और इस बात के लिए फैंस से माफी भी मांगी। अब सभी अपने फेवरेट सिंगर के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
कॉन्सर्ट कैंसिल करने पर फैंस से मांगी माफी
अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में लिखा। उन्होंने लिखा की उनकी तबीयत ठीक नहीं है जिस वजह से वो मेडिकल ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। इस वजह से उन्हें 11 अगस्त को ब्रिटेन में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट को कैंसिल भी करना पड़ा। इस बात के लिए सिंगर ने अपने फैंस से माफी भी मांगी, और शो को कैंसिल करने के लिए दुख जताया।
क्या लिखा पोस्ट में
अरिजीत ने खुद इंस्टा पर अपनी हेल्थ की जानकारी दी और लिखा- डियर फैंस, मुझे बताते हुए दुख हो रहा है कि अचानक से मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ गई है। अब मुझे मजबूरन अगस्त में होने वाले कॉन्सर्ट को कैंसिल करना पड़ा। मैं जानता हूं कि आप बहुत बेसब्री से कॉन्सर्ट का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में इसे कैंसिल करने की वजह से आपको हुई परेशानी के लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं। आपका प्यार और सपोर्ट मुझे ताकत देगा।
कॉन्सर्ट की नई तारीखों के बारे में भी बताया
अरिजीत सिंह ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- चलिए इस ठहराव को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए और इवेंट को अच्छा बनाने के लिए वादा करता हूं। वहीं अरिजीत ने पोस्टपोन शो की नई तारीखों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि लंदन में 15 सितंबर, बर्मिंघम में 16 सितंबर, 19 सितंबर को रोटरडैम और 22 तारीख मैनचेस्टर में उनका कॉन्सर्ट होगा। साथ ही अरिजीत ने फैंस को उनका साथ देने के लिए धन्यवाद भी दिया।
फैंस कर रहे अरिजीत के जल्द ठीक होने की कामना
जैसे ही अरिजीत के फैंस को इस बात की जानकारी मिली की वो बीमार हैं तो सभी चिंतित हो गए। एक यूजर ने लिखा- अरिजीत सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए ऑक्सीजन हैं। दूसरे ने लिखा- अपना ख्याल रखना अरिजीत और जल्दी ठीक हो जाना। तीसरे ने लिखा- गेट वैल सून अरिजीत। चौथे ने लिखा- यह ठीक है कि कभी-कभी किसी का इंतज़ार करना अधिक जिज्ञासा पैदा करता है। जल्द स्वस्थ हो जाओ। ऐसे ही कई और कमेंट्स आए हैं जो अरिजीत के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कुत्ते ने होंठ पर काटा, अपनों ने कहा ‘नागिन’, फिनाले में जगह बनाने में हुईं कामयाब