Satish Joshi Death: मनोरंजन जगत से एक दुख भरी खबर आई है, जिसे सुन सभी गमगीन हो गए हैं। दरअसल फेमस मराठी एक्टर सतीश जोशी (Satish Joshi Death) का अचानक निधन हो गया। वो एक इवेंट में गए थे, और परफॉर्म करते हुए अचानक से नीचे गिर पड़े, ये देख शो में सनसनी मच गई और जब देखा गया तो पाया कि सतीश की मौत हो गई है। उनके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त राजेश देशपांडे ने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर दी है। इस बैड न्यूज के सामने आते ही उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है। अब सभी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कैसे हुई मौत
खबरों के अनुसार बीते दिन यानी संडे को सतीश जोशी के इवेंट में प्रदर्शन कर रहे थे, तभी अचानक से वो गिर पड़े। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिग्गज अभिनेता के यूं दुनिया को अलविदा कह जाना हर किसी के लिए हैरानी की बात है। उनके फैंस तो इस बात पर यकीन भी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चला है कि उनकी मौत किस कारण से हुई है।
दोस्त ने पोस्ट जारी कर दी ये बुरी खबर
सतीश के दोस्त राजेश ने इस रुला देने वाली खबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और एक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा- हमारे वरिष्ठ मित्र अभिनेता सतीश जोशी का आज रंगमंच पर रंगोत्सव में निधन हो गया। इन्होंने भी अभिनय किया था ओम शांति ओम । कृपया ध्यान दें यह सृजन कार्यक्रम की घटना नहीं है। क्योंकि किसी ने ऐसी खबर छापी है.. आज 11 बजे मध्यिन ब्राह्मण सभा में गिरगांव रंगमंच पर एक छोटी सी प्रविष्टि प्रस्तुत की। उसके बाद बेचैन हो गया। और तुरंत हरकिसनदास को अस्पताल ले आया। कुछ ही देर में प्राणज्योत मालवली
साथी कलाकार ने भी जताया दुख
सतीश की मौत से सभी हैरान हैं। उनके साथी कलाकार अतुल ने भी उनकी मौत पर दुख जताया और एक पोस्ट लिखा- जोशी गुरुजी का आज निधन हो गया. उसकी आत्मा को शांति मिलें. शांति।