Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

29 साल के फेमस इन्फ्लुएंसर का निधन, पत्नी का बुरा हाल, दिल चीर देगा पोस्ट

Influencer Ankit Passes Away: पॉपुलर इन्फ्लुएंसर अंकित कालरा का निधन को हो गया है, महज 29 साल की उम्र में अंकित ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, इस खबर से हर कोई सदमे में है। अंकित के चले जाने से उनकी वाइफ इंशा घई कालरा का भी बुरा हाल है।

Insha Ghai Husband Ankit

Influencer Ankit Kalra Passes Away: पॉपुलर इन्फ्लुएंसर कालरा कपल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इन्फ्लुएंसर अंकित कालरा का निधन को हो गया है, महज 29 साल की उम्र में अंकित ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। शादी के डेढ़ साल बाद ही इन्फ्लुएंसर इंशा घई की पूरी दुनिया ही तबाह हो गई है, कपल ने फरवरी 2023 में ही शादी की थी। दोनों इंस्टाग्राम पर अक्सर मस्ती भरे वीडियोज शेयर करते रहते थे, इंशा ने कलेजा चीर देने वाला नोट शेयर कर सोशल मीडिया पर फैंस को अपने पति की मौत की जानकारी दी है।

अंकिता कालरा ने ली आखिरी सांस

इन्फ्लुएंसर अंकित कालरा ने (Influencer Ankit Kalra Passes Away) 19 अगस्त 2014 को आखिरी सांस ली। अंकित और इंशा काफी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और दोनों अक्सर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ मजेदार कपल वीडियोज शेयर करते रहते थे, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते थे। फेमस इन्फ्लुएंसर इंशा घई कालरा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति अंकित की मौत की पुष्टि करते हुए पोस्ट शेयर किया है। अंकित की फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है, ‘अंकित कालरा की याद में। 24-3-1995-19-4-2024।’

यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस को मिल रही रेप की धमकियां, कोलकाता रेप-मर्डर केस में पोस्ट शेयर करना पड़ा भारी

इंशा घई को सता रही पति की याद

अंकित की तस्वीर के साथ इंशा ने एक नोट (Influencer Ankit Kalra Passes Away) भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मुझे एक दिन पीछे ले चलो, मैं वादा करती हूं कि मैं चीज़ें अलग तरह से करूंगी! वापस आओ बेबी, प्लीज़? मुझे तुम्हारी याद आ रही है।’ बता दें कि इंशा ने अपनी पोस्ट में अंकित की मौत कैसे हुई है, कोई वजह नहीं बताई है। मगर इस खबर से फैंस काफी हैरान हैं और अभी इंशा और अंकित की शादी को ज्यादा समय भी नहीं हुआ है और इतनी कम उम्र में मौत से हर कोई दुखी है।

फैंस जता रहे शोक 

इंशा घई कालरा (Influencer Ankit Kalra Passes Away) की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स पर हैरानी जता रहे हैं और कुछ यूजर्स इन्फ्लुएंसर को हिम्मत देते भी दिखे। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘मैं सदमे में हूं और मुझे यकीन नहीं हो रहा है। अंकित एक बेहतरीन इंसान थे, मैं उनके मधुर और मजेदार वीडियो का आनंद ले रहा हूं। इतनी कम उम्र में किसी को खोना दिल तोड़ने वाला है। इस दुखद समय में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।’ दूसरे यूजर ने बोला, ‘यह बहुत ही अनुचित है और इसे स्वीकार करना मुश्किल है  इंशा, मैं आपको और आपके परिवार को अपना सारा प्यार और प्रार्थनाएं भेज रही हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘बहुत जल्दी! भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’

यह भी पढ़ें: एडल्ट फिल्म स्टार की खौफनाक मौत के सच से उठा पर्दा, अपार्टमेंट में 5 महीने पहले मिली थी डेड बॉडी

First published on: Aug 21, 2024 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.