Chandu Suicide: मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। तेलुगु टीवी इंडस्ट्री के चमकते सितारे चंदू ने सुसाइड कर लिया है। उन्होंने ये कठोर कदम अपनी बीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की मौत के बाद उठाया है, जिनकी हाल ही में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चंदू अपने घर पर मृत पाए गए।
త్రినయిని సీరియల్ నటుడు చందు ఆత్మహత్య- చందుకు భార్య ఇద్దరు పిల్లలు- ఆరేళ్లుగా చందుకు టీవీ నటి పవిత్ర జయరాంతో వివాహేతర సంబంధం- ఇటీవలే రోడ్డు ప్రమాదంలో మృతి చెందిన పవిత్ర#pavithrajayaram #chandu #trinayini #tvserial #Suicide #accident pic.twitter.com/cc1ObrOclU
— C L N Raju (@clnraju) May 17, 2024
नहीं दे रहे थे फोन कॉल का जवाब
कथित तौर पर चंदू को फोन किया जा रहा था लेकिन वो किसी भी कॉल का जवाब नहीं दे रहे थे। ऐसे में परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख कर हैरान रह गए। दरअसल कमरे में चंदू की लाश मिली थी। साथ ही एक्टर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जो बॉडी के पास से बरामद हुआ। कहा जा रहा है कि वो कुछ दिनों से परेशान और उदास दिखाई दे रहे थे। अब नरसिंगी पुलिस ने इस मामले में दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।
पवित्रा और चंदू के बारे में पता चला हैरान कर देने वाला तथ्य
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि चंदू और पवित्रा रिलेशनशिप में थे। हालांकि दोनों पहले से शादीशुदा थे, और वो अपने-अपने पार्टनर से अलग हो चुके थे। कहा ये भी जा रहा है कि इन कपल के पहले से ही 2-2 बच्चे भी थे। जल्द ही दोनों अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर रिवील करने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही पवित्रा काल के गाल में समा गईं।