Song Young-kyu Passed Away: कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां इंडस्ट्री के फेमस सीनियर एक्टर सॉन्ग यंग-क्यू (Song Young-kyu) का निधन हो गया है। सोमवार की सुबह उन्हें उनकी कार में मृत पाया गया। इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। उन्होंने 55 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। करीब एक महीने पहले ही यंग-क्यू नशे में गाड़ी चलाने के मामले में पकड़े गए थे और सुर्खियों में आए थे। ऑलकपॉप की एक रिपोर्ट के अनुसार, यंग-क्यू की बॉडी योंगिन के चेओइन-गु के एक रिजेडेंशियल एरिया में खड़ी एक गाड़ी में मिली।
कोई सुसाइड नोट नहीं…
रिपोर्ट में योंगिन डोंगबू पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे यंग-क्यू का शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस को इसकी सूचना एक महिला ने दी है। फिलहाल, पुलिस उनकी मौत के पीछे की वजह जानने के लिए जांच कर रही है। कोरिया टाइम्स के अनुसार, पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है।
#SongYoungKyu closest associates shared with OSEN that the actor has been suffering from several personal issues that cause stress. He worked as an actor while his wife ran a cafe business, but the couple suffered losses as the economy worsened & they faced financial… pic.twitter.com/ZcgHnz9SkL
— KoreanUpdates! (@KoreanUpdates) August 4, 2025
एक महीने पहले किया ये कांड
बता दें कि इस साल 19 जून की रात को यंग-क्यू को शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था। जानकारी के अनुसार, यंग-क्यू ने शराब पीकर गिहेउंग-गु से चेओइन-गु तक गाड़ी चलाई थी। जब ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें पकड़ा और अल्कोहल टेस्ट किया, तो उनके खून में कथित तौर पर अल्कोहल का लेवल .08% से ज्यादा था। कोरिया के कानून के अनुसार, इतना सबूत किसी का भी ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के लिए काफी है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर 8 एपिसोड का KDrama, प्यार करना सिखाएंगे Goblin स्टार, जरूर देखें
इस घटना के बाद यंग-क्यू ने ‘शेक्सपियर इन लव’ ड्रामा से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके अलावा उन्होंने अपनी वाली सीरीज ‘द डिफेक्ट्स’ की शूटिंग पहले ही पूरी कर ली थी।
यंग-क्यू का एक्टिंग करियर
यंग-क्यू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1994 में चाइल्ड म्यूजिकल ड्रामा से की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट ड्रामा, सीरीज और फिल्मों में काम किया। इसमें ‘हवारंग: द पोएट वॉरियर यूथ’, ‘एक्सट्रीम जॉब’, इन्वेस्टिगेशन पार्टनर्स, और ‘द टेल ऑफ द नाइन टेल्ड’ जैसी हिट सीरीज शामिल हैं।