Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

Exclusive: ‘Bigg Boss हमारा हीरो नहीं…’, Elvish Yadav के खिलाफ बोले FWICE अध्यक्ष, Laughter Chef 2 से की हटाने की मांग

FWICE President BN Tiwari On Elvish Yadav: एल्विश यादव को शो को हटाने के लिए FWICE के अध्यक्ष ने कलर्स चैनल के सीईओ को पत्र लिखकर भेजा है। इस बीच FWICE के अध्यक्ष ने बीएन तिवारी ने एल्विश की कास्टिंग को लेकर कलर्स चैनल की आलोचना की है।

BN Tiwari Elvish Yadav
FWICE President BN Tiwari On Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। एल्विश यादव इन दिनों कलर्स के रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' में खाना बनाते दिखाई दे रहे हैं। मगर अब एल्विश यादव को शो को हटाने के लिए FWICE के अध्यक्ष ने कलर्स चैनल के सीईओ को पत्र लिखकर भेजा है। इस बीच FWICE के अध्यक्ष ने बीएन तिवारी ने E24 बॉलीवुड से खास बातचीत में एल्विश की कास्टिंग को लेकर कलर्स चैनल की आलोचना की है। यह भी पढ़ें: Jo Tum Mere Ho सिंगर Anuv Jain ने रचाई सीक्रेट शादी, चंद मिनटों में वायरल हुई तस्वीरें

एल्विश की कास्टिंग पर भड़के बीएन तिवारी

एफडब्ल्यूआईसीई के बीएन तिवारी ने 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' में एल्विश यादव को दिखाने को लेकर कलर्स चैनल की आलोचना की। E24 बॉलीवुड से खास बातचीत में  बीएन तिवारी ने कहा, 'जिस शख्स पर केस चल रहे हैं और उसे दिखाना पूरी तरह से गलत है और इसके अलावा फेडरेशन पूरी ताकत के साथ खड़ा है। इस तरह से लोगों को शो में लेने से समाज को गलत मैसेज जाता है। ' उनका कहना है कि एल्विश के मामले में किसी तरह का एक्सक्यूज भी माफ करने वाली बात नहीं है, क्योंकि उनकी तरफ से इस तरह का बर्ताव लगातार देखने को मिल रहा है।

बिग बॉस में मीडिया के साथ बदतमीजी

इस दौरान बीएन तिवारी ने आगे कहा, 'बिग बॉस में मीडिया के साथ बदतमीजी करते देखा था और फिर चुम दरांग के बारे में भी एल्विश ने आपत्तिजनक बयान दिया। सांप के साथ खेलना और उसके साथ फोटो खिंचवाना। अगर उनके लिए ये हीरो हैं, तो कलर्स चैनल हमारे के लिए हीरो नहीं है। बिग बॉस हमारे लिए हीरो नहीं  है और न ही कलर्स चैनल हीरो है। सबके खिलाफ फेडरेशन खड़ी है, दोबारा ऐसे शख्स को.. किसी भी ऐसे शख्स को प्रोत्साहित किया जाता है, तो फेडरेशन उस पर एक्शन लेगा।'

लाफ्टर शेफ सीजन 2 से एल्विश को हटाने की मांग

बता दें कि हाल ही में FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कलर्स के सीईओ को पत्र लिखकर एल्विश यादव को लाफ्टर शेफ सीजन 2 से हटाने की मांग की थी। चुम धरांग के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी और उन पर दर्ज स्नैक वेनम केस की वजह से कलर्स से एल्विश को शो से हटाने की मांग की थी। यह भी पढ़ें: Mahakumbh में किस शख्स संग दिखीं अंजलि अरोड़ा? डुबकी लगाते ही हुईं ट्रोल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.