Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

12 साल बाद टूटी शादी, 2 बेटियों को अकेले पाल रही एक्ट्रेस, पति से मिली बेवफाई!

Esha Deol Birthday 2024: हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज स्टार्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल आज अपना 43वां का जन्मदिन मना रही हैं। जहां ईशा के परिवार में हर कई सुपरस्टार निकला, मगर एक्टिंग के मामले ईशा की किस्मत अनलकी रही। आइए बताते हैं ईशा के बारे में कुछ रोचक बातें।

ESHA DEOL
ESHA DEOL

Esha Deol Birthday 2024: हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज स्टार्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल आज अपना 43वां का जन्मदिन मना रही हैं। ईशा देओल भी अपनी मां और पिता की तरह एक्ट्रेस बनने का ख्वाब देखा था और एक्टिंग की दुनिया में कदम भी रखा। मगर ईशा का एक्टिंग करियर उनकी पैरेंट्स और सौतेले भाइयों सनी और बॉबी की तरह नहीं चमका। ड्रीम गर्ल की बेटी ईशा देओल पिछले कुछ साल से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, आइए जानते हैं, हेमा की लाडली ईशा की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

धर्मेंद्र-हेमा की बड़ी बेटी हैं ईशा 

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा का जन्म 2 नवंबर 1981 में हुआ था। ईशा की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम अहाना देओल है। सनी और बॉबी देओल इनके सौतेले भाई है और कई साल बाद अब चारों भाई-बहन गदर 2 की सक्सेस में एक-साथ नजर आए थे। उससे पहले इन चारों भाई-बहनों को कभी साथ नहीं दिखा गया था।

डेब्यू फिल्म के लिए मिला फिल्मफेयर (Esha Deol Birthday 2024)

ईशा देओल के पिता धर्मेंद्र उनके एक्टिंग करने के खिलाफ थे, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने फिल्मों में एंट्री ली। फिल्म ‘कोई मेरे दिल सौ पूछे’ से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। मगर इसके बावजूद एक्ट्रेस का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा।

यह भी पढ़ें: बर्थडे से पहले ‘राधाकृष्ण’एक्टर के साथ हादसा, टूटी नाक की हड्डी, अब दिया हेल्थ अपडेट

‘धूम’ में दिखाया बोल्ड अवतार

ईशा देओल की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अपने डेब्यू के बाद ‘न तुम जानो न हम’, ‘क्या दिल ने कहा’, ‘कुछ तो है’ और ‘चुरा लिया है तुमने’ जैसी कई फ्लॉप फिल्में दी। इन सभी फिल्मों में ईशा नॉर्मल अंदाज में ही दिखीं। मगर साल 2004 में आई फिल्म ‘धूम’ में ईशा का बोल्ड अवतार दर्शकों को देखने को मिला। फिल्म तो लोगों को पसंद आई, मगर इससे भी ईशा के करियर को कोई खास फायदा नहीं मिला। ईशा देओल न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि अपनी मां हेमा की तरह एक शानदार डांसर भी हैं और दोनों ही बहनें अपनी मां के साथ स्टेज शोज भी करती नजर आती हैं।

12 साल बाद टूटी शादी

ईशा देओल पिछले साल से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ईशा ने शादी के 12 साल बाद अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने का फैसला किया है। कपल ने अपने अलग होने का ऐलान भी कर दिया है, जबकि इन दोनों लव मैरिज थी। ईशा और भरत की दो बेटियां भी हैं, जो अब अपनी मां के साथ रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा के दूसरी  बेटी के जन्म के बाद से ही भरत का लगाव उनसे कम हो गया था। इतना ही चर्चा तो यहां तक है कि उनकी लाइफ में कोई दूसरी औरत भी आ चुकी है, जिसकी वजह से वो ईशा से अलग हुए हैं।

कमबैक के लिए तैयार ईशा देओल

बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से अलग होने के बाद अब एक बार फिर ईशा अपने एक्टिंग करियर को संवारने का सोच रही हैं और वो जल्द ही कमबैक के लिए भी तैयार हैं। भरत से अलग होने का ऐलान करने के 6 महीने बाद खुद ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वो धूम 4 का हिस्सा बनना पसंद करेंगी।

यह भी पढ़े:SRK Birthday Special: शक्ल देख रिजेक्ट कर देते थे डायरेक्टर, आज हैं बॉलीवुड के ‘बादशाह’; टैलेंट के दम पर बनाई पहचान 

 

 

First published on: Nov 02, 2024 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.