Esha Deol: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। ईशा देओल ने अपने तलाक के कुछ महीने बाद ही फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है, जिसे सुनकर हर वो शख्स खुश हो गया है, जिसे एक्ट्रेस की फिक्र सता रही थी। हाल ही में पौधारोपण अभियान इवेंट में ईशा ने बताया है कि वो जल्द ही फैंस के साथ एक बड़ी गुड न्यूज देने वाली हैं। पति भरत तख्तानी से 12 साल की शादी तोड़ने के बाद अब ईशा देओल अब अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों को भूलकर लाइफ में आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक्टिंग वर्ल्ड में कमबैक करने जा रही हैं और फिलहाल वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं।
यह भी पढ़ें: शादीशुदा शख्स से इश्क कर रातोंरात बदली इस हसीना की जिंदगी, दर्दनाक मौत की वजह बना प्रेमी, पहचाना कौन?