Erica Ash Death: मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर आई है, दरअसल फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस एरिका ऐश (Erica Ash) का अचानक निधन हो गया। एक्ट्रेस सिर्फ 46 साल की थीं, और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की वजह से वो छोटी उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गईं (Erica Ash Death)। स्केरी मूवी फ्रेंचाइजी में एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एरिका के परिवार वालों ने इस दुखद समाचार की पुष्टि की है। इस मुश्किल घड़ी में एरिका का परिवार टूट गया है, और उनके चाहने वालों को भी तगड़ा झटका लगा है।
कब हुआ निधन
एरिका ऐश एक जानी मानी अदाकार थीं जिन्होंने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई थी। एक्ट्रेस लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं, और उनका इलाज चल रहा था। लेकिन जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए वो हार गईं। उनकी प्रचारक एलिजाबेथ मुच ने आउटलेट को बताया कि रविवार को लॉस एंजिल्स में उनका निधन हो गया।
Erica Ash Dead: The ‘Survivor’s Remorse’ Star Was 46 https://t.co/g8Mc6kn5pe pic.twitter.com/YJWdkCVLnc
— Marc Berman (@marcberman) July 30, 2024
परिवार ने की मौत की पुष्टि
अमेरिकी एक्ट्रेस को फॉक्स स्केच कॉमेडी शो मैड टीवी और बीईटी रियलिटी स्पूफ रियल हस्बैंड ऑफ हॉलीवुड के लिए जाना जाता था। हॉलीवुड रिपोर्टर द्वारा प्राप्त एक बयान में उनके परिवार ने कहा, ‘एरिका एक अद्भुत महिला और प्रतिभाशाली एंटरटेनर थीं, जिन्होंने अपने तेज दिमाग, कॉमेडी और लाइफ में रियल खुशी से अनगिनत जिंदगियों को प्रभावित किया।’ ‘उनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी।’ एरिका अपने पीछे मां डायना और बहन एड्रिएन को छोड़ गई हैं।
Erica Ash was such a funny person, great actress, God bless her family, may she rest peacefully 🙏🏽 https://t.co/jrGPaqY0lw
— Selah The Poet🇧🇧 (@QueenSelah_) July 30, 2024
एरिका ऐश का काम
अब एरिका ऐश के काम की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक काम किया है। अभिनेत्री को
‘रियलिटी स्पूफ’ में केविन हार्ट की प्रेमिका और पूर्व पत्नी ब्रिजेट हार्ट की भूमिका के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने एनबीसी के ‘शेड्स ऑफ ब्लू’ के पहले सीजन के तीन एपिसोड में गेस्ट का रोल अदा किया था। वहीं एक्ट्रेस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज हैव ए घोस्ट में भी एक्टिंग की है। वह 2018 बास्केटबॉल कॉमेडी अंकल ड्रू में काइरी इरविंग और शकील ओ’नील के साथ भी दिखाई दीं।
यह भी पढ़ें: 14 साल की इन्फ्लुएंसर की दर्दनाक मौत