Wednesday, 5 February, 2025

---विज्ञापन---

एक और मशहूर एक्ट्रेस का कैंसर से निधन, Netflix की सीरीज में निभाया था अहम किरदार

Erica Ash Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस एरिका ऐश का 46 की उम्र में निधन हो गया है, उनकी मौत कैंसर के कारण 46 साल की उम्र में हुई। परिवार वालों ने इस दुखद समाचार की पुष्टि की है...

Erica Ash
इमेज क्रेडिट: Google

Erica Ash Death: मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर आई है, दरअसल फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस एरिका ऐश (Erica Ash) का अचानक निधन हो गया। एक्ट्रेस सिर्फ 46 साल की थीं, और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की वजह से वो छोटी उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गईं (Erica Ash Death)। स्केरी मूवी फ्रेंचाइजी में एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एरिका के परिवार वालों ने इस दुखद समाचार की पुष्टि की है। इस मुश्किल घड़ी में एरिका का परिवार टूट गया है, और उनके चाहने वालों को भी तगड़ा झटका लगा है।

कब हुआ निधन

एरिका ऐश एक जानी मानी अदाकार थीं जिन्होंने अपने अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई थी। एक्ट्रेस लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं, और उनका इलाज चल रहा था। लेकिन जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए वो हार गईं। उनकी प्रचारक एलिजाबेथ मुच ने आउटलेट को बताया कि रविवार को लॉस एंजिल्स में उनका निधन हो गया।

 

परिवार ने की मौत की पुष्टि

अमेरिकी एक्ट्रेस को फॉक्स स्केच कॉमेडी शो मैड टीवी और बीईटी रियलिटी स्पूफ रियल हस्बैंड ऑफ हॉलीवुड के लिए जाना जाता था। हॉलीवुड रिपोर्टर द्वारा प्राप्त एक बयान में उनके परिवार ने कहा, ‘एरिका एक अद्भुत महिला और प्रतिभाशाली एंटरटेनर थीं, जिन्होंने अपने तेज दिमाग, कॉमेडी और लाइफ में रियल खुशी से अनगिनत जिंदगियों को प्रभावित किया।’ ‘उनकी यादें हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी।’ एरिका अपने पीछे मां डायना और बहन एड्रिएन को छोड़ गई हैं।

एरिका ऐश का काम

अब एरिका ऐश के काम की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक काम किया है। अभिनेत्री को
‘रियलिटी स्पूफ’ में केविन हार्ट की प्रेमिका और पूर्व पत्नी ब्रिजेट हार्ट की भूमिका के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने एनबीसी के ‘शेड्स ऑफ ब्लू’ के पहले सीजन के तीन एपिसोड में गेस्ट का रोल अदा किया था। वहीं एक्ट्रेस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज हैव ए घोस्ट में भी एक्टिंग की है। वह 2018 बास्केटबॉल कॉमेडी अंकल ड्रू में काइरी इरविंग और शकील ओ’नील के साथ भी दिखाई दीं।

यह भी पढ़ें: 14 साल की इन्फ्लुएंसर की दर्दनाक मौत

First published on: Jul 30, 2024 06:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.