Paras Tomar: आज के समय में इन्फ्लुएंसर्स सिनेमा व ओटीटी को लीड कर रहे हैं और अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को एंटरटेन करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक ऐसे ही इन्फ्लुएंसर हैं, जो एक एक्टर भी हैं और कई हिट सीरीज व टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं। यही नहीं, वह बिजनेस फील्ड में भी काफी सफल हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं आपके फेवरेट पारस तोमर की।
जानें पारस तोमर के बारे में
पारस तोमर ने नेवी चिल्ड्रेन स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसके बाद उन्होंने सेंट जैवियर कॉलेज मुंबई से आगे की पढ़ाई की। इसके अलावा, उन्होंने साल 2005 में जय हिंद कॉलेज से ‘बैचलर ऑफ मास मीडिया’ की डिग्री हासिल की। पारस ने 16 साल की उम्र में ‘टाइम्स ग्रुप’ के साथ बतौर फ्रीलांस जर्नलिस्ट अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने ‘बॉम्बे टाइम्स’ में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के तौर पर काम करने से पहले ‘द एशियन एज’ में भी काम किया है।
टेलीविजन होस्ट बन की करियर की शुरुआत
पारस तोमर 19 साल की उम्र में टेलीविजन होस्ट बने और एंटरटेनमेंट शो ‘ई टुनाइट’ को होस्ट किया। इसके अलावा, उन्होंने लाइफ ओके के शो ‘हिंदुस्तान के हुनरबाज’ को भी होस्ट किया है। ‘लव लस्ट एंड कन्फ्यूजन’ जैसी सीरीज के जरिए उन्होंने बतौर एक्टर अपनी जर्नी शुरू की। उन्होंने सायनी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, गुरबानी और मानवी गगरू के साथ ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ में भी काम किया है, जो काफी हिट सीरीज साबित हुई थी। इसके आलावा, वह हिट टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ में भी नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम पिता, ब्राह्मण मां का बेटा, 2 शादी कर बना 4 बच्चों का पिता; पहचाना कौन?
अश्लील फिल्मों के बने हीरो
पारस तोमर ने एक्टिंग की दुनिया में भी अपना हाथ आजमाया और टीवी से लेकर ओटीटी तक में काम किया उनकी सीरीज और शो की बात करें तो लव प्लस, XXX अनसेंसर्ड, फॉर मोर फॉर्ट्स प्लीज, लव लस्ट एंड कंफ्यूज से लेकर बेबी स्टेप्स जैसे शो में उन्होंने काम किया। पारस बी ग्रेड फिल्मों के हीरो रह चुके हैं।
पारस तोमर का 2500 करोड़ का बिजनेस
पारस तोमर बिजनेस के क्षेत्र में भी एक जाना-माना नाम हैं। वह स्किनकेयर कंटेंट पर काम करते हैं। वह यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ‘पारस के नुस्खे’ नाम की सीरीज के जरिए अपने फैंस को स्किनकेयर के नुस्खे बताते हैं। पारस तोमर स्किनकेयर ब्रांड ‘स्टड मफिन’ और ‘नुस्खे बाय पारस’ के संस्थापक भी हैं, जो हेल्थकेयर और स्किनकेयर पर काम करता है। एक इंटरव्यू में पारस ने अपनी कंपनी की वैल्यू 2500 करोड़ रुपए होने का खुलासा किया था। इसके अलावा, वह फैशन लेबल ‘बिग पुची’ के भी मालिक हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 700K की फैन फॉलोइंग है, जो उनके द्वारा बताए गए स्किनकेयर टिप्स और फैशन एडवाइस को फॉलो करते हैं।
यह भी पढ़ें: रेपिस्ट का चेहरा क्यों छुपाया जा रहा है… कोलकाता रेप मर्डर केस पर भड़कीं प्रीति जिंटा