Monday, 10 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

live

Entertainment News LIVE: ‘बिग बॉस 19’ में मालती चाहर ने काटा बवाल, घरवालों को दे रही टेढ़े जवाब

Entertainment News in Hindi LIVE: बॉलीवुड एक्टर आषुतोश राणा आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत तक हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

Entertainment News in Hindi Live
Entertainment News in Hindi Live

Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाने वाले आषुतोश राणा का आज जन्मदिन है; वो अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में आई फिल्म ‘अशांत’ से की थी. लेकिन लोगों के बीच उन्हें पहचान फिल्म ‘दुश्मन’ से मिली. जिसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था. इसके अलावा, रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ ने अपने पहले वीकेंड पर 7.07 करोड़ की कमाई की है. वहीं, इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ ने 8.85 करोड़ की कमाई की है.

वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में बीती रात अभिषेक बजाज और नीलम गिरी को एविक्ट कर दिया गया. इस बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें मालती चाहर फरहाना भट्ट समेत बाकी घरवालों के साथ लड़ती और बहस करती दिखाई दे रही हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

14:23 (IST) 10 Nov 2025
Entertainment News LIVE: धनुष के को-एक्टर अभिनय का निधन

तमिल फिल्म एक्टर अभिनय का निधन हो गया है, उन्होंने महज 44 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. अभिनय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत धनुष की डेब्यू फिल्म 'थुल्लुवधो इलमई' से की थी. पढ़ें पूरी खबर...

November 10thActor #abhinay best known for his performance in #thulluvadhoilamai passes away at the age of 44 #ripabhinayுள்ளுவதோ_இளமை ிநய் இன்று காலமானார் pic.twitter.com/4CyAPO0jrf— Actor Kayal Devaraj (@kayaldevaraj) November 10, 2025
13:26 (IST) 10 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'धुरंधर' से संजय दत्त का फर्स्ट लुक रिलीज

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ से लगातार स्टार्स के फर्स्ट लुक रिवील किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में संजय दत्त का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. वहीं, फिल्म का ट्रेलर 12 नवंबर को रिलीज होने वाला है.

https://www.instagram.com/p/DQ3cP-YDPMO/?utm_source=ig_web_copy_link

12:52 (IST) 10 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 58 साल के हुए आषुतोश राणा

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाने वाले आषुतोश राणा का आज जन्मदिन है, वो अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में आई फिल्म 'अशांत' से की थी. लेकिन लोगों के बीच उन्हें पहचान फिल्म 'दुश्मन' से मिली. जिसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था.

12:48 (IST) 10 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' में मालती चाहर ने काटा बवाल

टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में बीती रात अभिषेक बजाज और नीलम गिरी को एविक्ट कर दिया गया. इस बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें मालती चाहर फरहाना भट्ट समेत बाकी घरवालों के साथ लड़ती और बहस करती दिखाई दे रही हैं.

First published on: Nov 10, 2025 12:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.