Entertainment News LIVE Update in Hindi: टीवी के फेमस एक्टर अर्जुन बिजालानी का आज जन्मदिन है. ‘राइज एंड फॉल’ के विनर अर्जुन अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अर्जुन बिजलानी ने टीवी इंडस्ट्री में कई हिट सीरियल दिए हैं, जिनमें ‘नागिन’ और ‘तेरे इश्क में मरजावां’ शामिल हैं. वैसे आज अर्जुन बिजलानी के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर सिकंदर खेर का भी जन्मदिन है, जिन्हें ‘सूर्यवंशी’, ‘आर्या’, और ‘Citadel: Honey Bunny’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. इसके अलावा, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘Thamma’ ने 10वें दिन की कमाई के साथ अब तक 108.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं, हर्षवर्धन राणे की ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ की कमाई 55 करोड़ तक पहुंच गई है.
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में बढ़ते दिन के साथ लगातार ड्रामे और कलेश का लेवल भी बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच घर के नए कैप्टन प्रणित मोरे बन गए हैं. रिलीज हुए शो के नए प्रोमो में मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल रही है, जहां मालती ने पहले तान्या को धक्का दे दिया, जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
	
Related