Monday, 8 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Entertainment News LIVE: फेमस हीरोइन की टूटी तीसरी शादी

Entertainment News in Hindi LIVE: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के पिता और तेलुगु फिल्मों के स्टार जेमिनी गणेशन का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत तक हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

Entertainment News in Hindi Live
Entertainment News in Hindi Live

Entertainment News LIVE Update in Hindi: साउथ सिनेमा की स्टार एक्ट्रेस मीरा वासुदेवन की तीसरी शादी भी टूट गई है. एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने लोगों को एक फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल के बारे में चेतावनी दी है, जो उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके फोटोग्राफरों को ठग रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और रचित सिंह का एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के पिता और तेलुगु फिल्मों के स्टार जेमिनी गणेशन की आज बर्थ एनिवर्सरी है. जेमिनी गणेशन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1947 में एक छोटी भूमिका से की थी. जेमिनी गणेशन के साथ-साथ आज तेलुगु एक्ट्रेस रोजा सेल्वामणि का भी जन्मदिन है. वहीं, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ ने तीसरे दिन 13.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 34.75 करोड़ की कमाई की है. इसके अलावा एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के नए प्रोमो में तुलसी अपने बेटे अंगद से अपने और पति मिहिर के बीच बढ़ती दूरियों के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं.

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो जारी किया है. इसमें कुनिका सदानंद के बेटे आयान की घर में एंट्री होती है. यहां बेटे को देख कुनिका की आंखें नम हो जाती हैं. वहीं बाकी घरवाले आयान से बात करते हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

18:35 (IST) 17 Nov 2025
Entertainment News LIVE: सुपरस्टार हीरोइन की तीसरी बार टूटी शादी, पोस्ट में लिखी ये बात

साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा मीरा वासुदेवन एक बार फिर सिंगल हो गईं हैं. तीन बार शादी रचा चुकी मीरा वासुदेवन ने खुद इंस्टाग्राम पर बताया कि अब वो सिंगल हैं. पोस्ट में उन्होंने नए सफर के बारे में बात की है.

https://www.instagram.com/p/DRH3qsdgUUu/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=NTc4MTIwNjQ2YQ==

15:42 (IST) 17 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 'कोई मेरा नाम और तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रहा', Aditi Rao Hydari

बॉलीवुड एक्स्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने फैंस को सतर्क किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि एक अंजान व्यक्ति व्हाट्सएप पर उनके नाम से फर्जी फोटोशूट के लिए फोटोग्राफरों से कांटेक्ट कर रहा है.

https://www.instagram.com/p/DRHL0LBjYF1/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

15:23 (IST) 17 Nov 2025
Entertainment News LIVE: ‘भाभी जी घर पर हैं’ के इस एक्टर को पड़ा थप्पड़

Saanand Verma Slapped: पॉपुलर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सक्सेना जी यानी मशहूर एक्टर सानंद वर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गुलशन ग्रोवर ने उन्हें असली का थप्पड़ जड़ा था. एक्टर ने बताया कि गुलशन के इस व्यव्हार पर उन्हें गुस्सा तो बहुत आया था, लेकिन उन्होंने... पढ़ें पूरी खबर…

14:36 (IST) 17 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Farhan Akhtar की '120 बहादुर' ने बना दिया धांसू इतिहास

120 Bahadur: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' (120 Bahadur) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. दुनियाभर में ये फिल्म 21 नवंबर को रिलीज हो रही है. वहीं अपने रिलीज के साथ ही फिल्म ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो आज से पहले कभी नहीं बना. पढ़ें पूरी खबर…

14:02 (IST) 17 Nov 2025
Entertainment News LIVE: हुमा कुरैशी का बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी पिछले काफी समय से रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह को लेकर चर्चा में हैं. एक फिर हुमा कुरैशी और रचित सिंह का वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों हिमेश रेशमिया के कॉन्सर्ट को एंजॉय करते दिख रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/DRIFVrYk8Bm/?utm_source=ig_web_copy_link

12:50 (IST) 17 Nov 2025
Entertainment News LIVE: 14 साल की हुईं आराध्या बच्चन

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या का आज जन्मदिन है. आराध्या बच्चन 14 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने पोती के लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/DPrRRZIEoNS/?utm_source=ig_web_copy_link

11:45 (IST) 17 Nov 2025
Entertainment News LIVE: करीब आएंगे नॉइना और मिहिर

एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के नए प्रोमो में तुलसी अपने बेटे अंगद से अपने और पति मिहिर के बीच बढ़ती दूरियों के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर सीरियल के सेट से एक BTS फोटो लीक हुई है. नोइना और मिहिर गले लगे हुए दिखाई दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

This is disgusting😤😤 by

u/prettylazylass03 in

IndianTellyTalk

10:50 (IST) 17 Nov 2025
Entertainment News LIVE: De De Pyaar De 2 की कमाई

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘De De Pyaar De 2’ ने तीसरे दिन 13.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 34.75 करोड़ की कमाई की है. पढ़ें पूरी खबर...

https://www.instagram.com/p/DRG003IDNVr/?utm_source=ig_web_copy_link

09:32 (IST) 17 Nov 2025
Entertainment News LIVE: Pati Patni Aur Panga के विनर बने रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला

टीवी के पॉपुलर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के विनर बन गए हैं. फिनाले में देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी को हराकर रुबीना और अभिनव ने ये लड्डू ट्रॉफी हासिल की है. पढ़ें पूरी खबर...

08:57 (IST) 17 Nov 2025
Entertainment News LIVE: ‘बिग बॉस 19’ में कुनिका सदानंद के बेटे की एंट्री

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो जारी किया है. इसमें कुनिका सदानंद के बेटे आयान की घर में एंट्री होती है. यहां बेटे को देख कुनिका की आंखें नम हो जाती हैं.

08:23 (IST) 17 Nov 2025
Entertainment News LIVE: रेखा के पिता का आज है जन्मदिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के पिता और तेलुगु फिल्मों के स्टार जेमिनी गणेशन की आज बर्थ एनिवर्सरी है. जेमिनी गणेशन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1947 में एक छोटी भूमिका से की थी.

https://www.instagram.com/p/CzvecTqM4ma/?utm_source=ig_web_copy_link

First published on: Nov 17, 2025 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.