Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज 83वीं बर्थ एनिवर्सरी है. राजेश खन्ना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1966 में आई फिल्म ‘आखिरी खत’ से की थी. ये भारत की पहली फिल्म थी, जिसे ऑस्कर में एंट्री मिली थी. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कुल 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें से 106 फिल्मों में वो सोलो हीरो थे. उन्होंने साल 1969 से 1972 के बीच में एक के बाद एक लगातार 17 हिट फिल्में दीं और एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. साल 2012 में इस सुपरस्टार का निधन हो गया. आज राजेश खन्ना के साथ-साथ उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना का भी जन्मदिन है. ट्विंकल खन्ना आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. ट्विंकल खन्ना CA बनना चाहती थी, इसके लिए उन्होंने एंट्रेंस एग्जाम भी दिया था. लेकिन फिर साल 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने सिर्फ 6 साल तक फिल्मों में काम किया और एक्टिंग छोड़ दी.
रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने 24वें दिन 22.25 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म ने भारत में अब तक कुल 690.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1058.25 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं, फिल्म ‘Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri’ ने चौथे दिन सिर्फ 4.97 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म ने अब तक 23.47 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. कार्तिक आर्यन की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कुल 26 करोड़ है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
Related