हिंदी सिनेमा के फेमस एक्टर ओम प्रकाश की आज 106वीं बर्थ एनिवर्सरी है. ओम प्रकाश हिंदी सिनेमा के बहुत जाने-पहचाने चेहरे हैं. जम्मू में जन्में ओम प्रकाश को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. वह जम्मू की रामलीला में सीता का किरदार निभाते थे. ओम प्रकाश को अपनी पहली फिल्म एक शादी में लोगों का मनोरंजन करते हुए मिली. फिल्ममेकर दलसुख पंचोली ने अपनी फिल्म 'दासी' में कास्ट किया, जिसके लिए ओम को सिर्फ 80 रुपये की सैलरी मिली. साल 1944 में रिलीज हुई इस फिल्म ने ओम प्रकाश को सभी का फेवरेट बना दिया. इसके बाद उन्होंने 307 फिल्मों में काम किया. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र तक के साथ काम किया. फिर दिल का दौरा पड़ने से 21 फरवरी 1998 को उनका निधन हो गया.
https://www.instagram.com/reel/DQthY2NjVu9/?utm_source=ig_web_copy_link