बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने सिंपल लुक से भी सबको इम्प्रेस कर दिया। वो वाइट कलर के ऑउटफिट में नजर आईं. उन्होंने खुले बालों और ब्लू कलर के पर्स के साथ इस कैजुअल लुक को पूरा किया.
Entertainment News Update in Hindi: ग्लोबल सुपरस्टार पिटबुल इस दिसंबर अपने ‘आई एम बैक’ टूर से इंडिया में वापसी करने वाले हैं. सिंगर 6 दिसंबर को गुरुग्राम में और 8 दिसंबर को हैदराबाद में परफॉर्म करेंगे. बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एड्स के साथ ही की. साल 2004 में आई फिल्म ‘मर्डर’ से वो पूरी दुनिया में मशहूर हो गईं. आज मल्लिका शेरावत के साथ-साथ बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी का भी जन्मदिन है. हिमानी आज अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसके अलावा, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘Thamma’ ने सिर्फ 3 दिनों में 55.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ ने अब तक 22.75 करोड़ की कमाई कर ली है.
वहीं, टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नेहल चुडासमा और फरहाना भट्ट की दोस्ती टूटने के बाद अब तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती खतरे में है. जल्द ही घर में कैप्टेंसी टास्क देखने को मिलने वाला है. इस दौरान सबसे ज्यादा वोट पाकर मृदुल तिवारी घर के नए कैप्टन बन गए. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
संजय कपूर की संपत्ति को लेकर चल रहे कानूनी विवादों के बीच प्रिया कपूर ने हवन किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूजा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक एक फोटो पर उन्होंने लिखा कि वो संजय की लिगेसी को आगे बढ़ाएंगी.
राखी सावंत अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाती नजर आ रही हैं. वीडियो में राखी कहती हैं कि वो बहुत हॉट हैं और फैंस भी उनकी तारीफ करते नजर आते हैं.
https://www.instagram.com/p/DQL4iEFDAcw/
इयूलिया वंतूर ने मीका सिंह के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में अपनी खूबसूरती से चार चांद लगा दिए. इयूलिया ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आईं. सिंपल मेकअप और खुले बालों के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया.
https://www.instagram.com/p/DQL47CNiGMb/?hl=en
पिटबुल इस दिसंबर अपने ‘आई एम बैक’ टूर से इंडिया में वापसी करने वाले हैं. वो 6 दिसंबर को गुरुग्राम के हुडा ग्राउंड्स और 8 दिसंबर को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में परफॉर्म करेंगे.
https://www.instagram.com/p/DQLifX9DEjd/
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने मलाइका के साथ अपनी कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
https://www.instagram.com/p/DQJuVL6EdI2/?utm_source=ig_web_copy_link
संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म 'Spirit' के ऑडियो टीजर बवाल मच गया है. दरअसल शाहरुख खान और प्रभास के फैंस के बीच ऑनलाइन जंग शुरू हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...
India’s Biggest Superstar?Nice try but there’s only one Badshah who rules hearts from Mumbai to Morocco — #srk.Legacy isn’t declared in posters, it’s earned over decades of magic, charm, and global love.#prabhas #spirit pic.twitter.com/jRd0cBQ5QK
— Cineholic (@Cineholic_india) October 23, 2025
इंडियन एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री के गुरु पीयूष पांडे का निधन हो गया है. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बिजनेसमैन गौतम अडाणी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने X पर उनके लिए भावुक पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने पीयूष पांडे को भारत का सच्चा सपूत बताया.
Piyush Pandey was far more than just an advertising legend. He was the voice that made India believe in its own story. He gave Indian advertising its self-confidence, its soul, its “swadeshi” swagger. And he was a very good friend! Like a master batsman, he played every stroke… pic.twitter.com/HhyaEBzZdL
— Gautam Adani (@gautam_adani) October 24, 2025
संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ का ऑडियो टीजर रिलीज हो गया है. इस ऑडियो टीजर में प्रभास की आवाज सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया पर ये ऑडियो टीजर काफी वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/reel/DQKTKH7DCKE/?utm_source=ig_web_copy_link
हॉलीवुड सीरीज 9-1-1: Nashville की फेमस एक्ट्रेस इसाबेल टेट का निधन हो गया है. इसाबेल टेट ने महज 23 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
https://www.instagram.com/p/DQK-ZOqjX7S/?utm_source=ig_web_copy_link
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नेहल चुडासमा और फरहाना भट्ट की दोस्ती टूटने के बाद अब तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती खतरे में है. जल्द ही घर में कैप्टेंसी टास्क देखने को मिलने वाला है. इस दौरान सबसे ज्यादा वोट पाकर मृदुल तिवारी घर के नए कैप्टन बन गए.
TOMORROW'S PROMO: 01Captain Selection Task : Baseer : Nehal AmaalAbhishek : #pranitmore & #ashnoorkaurNehal : #baseerali & KunickaAshnoor : #abhishekbajaj & PranitGaurav : Pranit & #mridultiwariFarhana : #gauravkhanna #bb19 • #biggboss19pic.twitter.com/wER9wbxpbJ
— S𝚎𝚗𝚗 🍻 (@sanskaaari_af) October 23, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एड्स के साथ ही. इसके साल फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन उन्हें लोगों के बीच पहचान साल 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' से मिली.
https://www.instagram.com/reel/DQHFjQQDizR/?utm_source=ig_web_copy_link