Friday, 7 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Entertainment News: शाहरुख खान और ली जंग जे एक साथ नजर आए

Entertainment News in Hindi: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ओम पुरी और साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत तक हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

Entertainment News in Hindi Live
Entertainment News in Hindi Live

Entertainment News Update in Hindi: साउथ कोरियन एक्टर ली जंग जे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ एक फोटो शेयर की है. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. माइथोलॉजिकल ड्रामा ‘महाभारत: हर युग का धर्म’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. शो 25 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. ऋषभ शेट्टी से बातचीत के दौरान बिग बी ने बताया कि उन्होंने अभी तक उनकी फिल्म ‘कांतारा’ नहीं देखी है. इसकी वजह उन्होंने अपना बिजी शेड्यूल बताया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने ये फिल्म देखी और वो कुछ दिनों तक सो नहीं पाईं. उन्हें ऋषभ की एक्टिंग खूब पसंद आई थी.

एहसास चन्ना की फिल्म ‘ग्रेटर कलेश’ कल यानी 17 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. रिलीज के एक दिन के अंदर ही ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म में एहसास के साथ सुप्रिया शुक्ला, अक्षय नाइक, संगीता बालचंद्रन भी देखने को मिलेंगे. बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ओम पुरी का आज जन्मदिन है, और फैंस उनकी 75वीं जयंती मना रहे हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वह साल 2017 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. ओम पुरी के अलावा साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका का भी आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट रही हैं. इसके अलावा ‘दंगल’ की फेमस एक्ट्रेस जायरा वसीम ने 24 साल की उम्र में शादी करके सभी को हैरान कर दिया. उनके निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की ऑनस्क्रीन बेटी Zaira Wasim ने कर ली शादी, शोहर के साथ वायरल हुई निकाह की फोटोज

वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिला, जिसका आज के वीकेंड का वार में सलमान खान हिसाब लेंगे. इसके अलावा, अमाल मलिक के पापा भी वीकेंड का वार में आएंगे और उस पर गुस्सा करेंगे. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ ने भारत में अब तक कुल 493.75 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, तमिल स्टार प्रदीप रंगनाथन की नई फिल्म ‘Dude’ ने पहले दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

19:34 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: शाहरुख खान के साथ दिखे साउथ कोरियन एक्टर ली जंग जे

साउथ कोरियन एक्टर ली जंग जे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान के साथ एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो के कैप्शन में ली जंग जे ने लिखा कि उन्हें शाहरुख के साथ होने पर बहुत सम्मानित महसूस हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/DP8wmMuDyL_/

18:54 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ईशा मालवीय का फेस्टिव लुक

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने अपनी दिवाली पार्टी लुक से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने वाइट कलर की साड़ी पहन रखी थी, जिसे उन्होंने स्लीक बन हेयरस्टाइल, गले में वाइट नेकलेस और सिल्वर पर्स के साथ कंप्लीट किया. उनके नेकलेस में लगे ग्रीन स्टोन ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.

https://www.instagram.com/reels/DP87RPNk4TN/

18:33 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अनिता हसनंदानी ने बताया ब्रेक के बाद कम पैसे मिलते हैं

फेमस एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी ने चार साल के ब्रेक के बाद सीरियल ‘सुमन इंदोरी’ से टीवी पर वापसी की थी. हाल ही में हिंदी रश के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि ब्रेक के बाद उन्हें पहले के मुकाबले कम सैलरी ऑफर की गई. उन्होंने बताया कि अब इतना बजट ही नहीं है और इतने सारे शोज आ गए हैं. इसके अलावा कुछ एक्टर्स भी कम पैसों में काम करने को तैयार रहते हैं.

18:05 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ‘महाभारत: हर युग का धर्म’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

माइथोलॉजिकल ड्रामा ‘महाभारत: हर युग का धर्म’ का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है. ट्रेलर ने दर्शकों में शो को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है. शो 25 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म 'जियो हॉटस्टार' पर स्ट्रीम होगा। इसके अलावा 26 अक्टूबर से दर्शक इसे 'स्टार प्लस' पर हर शाम 7:30 बजे देख सकेंगे.

https://www.instagram.com/reels/DP8hrrUE5ZE/

17:27 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: शबाना आजमी ने दी अरबाज खान को वार्निंग

मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें अरबाज खान केक काटते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में शबाना ने मजेदार अंदाज में अरबाज को चेतावनी दी है. उन्होंने लिखा कि अब उनकी नन्ही परी ‘सिपारा’ उन्हें अपनी उंगलियों पर नचाने वाली है.

https://www.instagram.com/p/DP7o3oygbHS/?igsh=d3pjYWIwZ25uNms5

16:57 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: अमिताभ बच्चन ने क्यों नहीं देखी ‘कांतारा’?

हाल ही में ऋषभ शेट्टी से बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने अभी तक ‘कांतारा’ नहीं देखी है. इसकी वजह उन्होंने अपना बिजी शेड्यूल बताया. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने फिल्म देखी थी और वो उसकी कहानी से इतनी प्रभावित हुईं कि कई दिनों तक सो नहीं पाई

16:18 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: करीना और करिश्मा कपूर साथ नजर आईं

करीना कपूर और करिश्मा कपूर साथ दिखाई दीं. दोनों सलवार सूट में बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आ रही थीं.

https://www.instagram.com/reels/DP8f9RUEhsL/

16:07 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: मनोज बाजपेयी अपनी पत्नी और बेटी के साथ आए नजर

बॉलीवुड के मशहूर मनोज बाजपेयी एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे. वो उन दोनों को ड्रॉप करने के लिए उनके साथ आए थे. इस दौरान वो कैजुअल आउटफिट में नजर आए.

https://www.instagram.com/reels/DP8DkRjkjdl/

15:50 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: एहसास चन्ना की ये फिल्म रिलीज होते ही ओटीटी पर छा गई

एहसास चन्ना की फिल्म 'ग्रेटर कलेश' कल यानी 17 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इसे आईएमडीबी पर 5.5 की रेटिंग दी गई है. खास बात ये है कि रिलीज के तुरंत बाद ही ये नेटफ्लिक्स पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

15:30 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: पूनम पांडे का ग्लैमरस लुक

पूनम पांडे ने अपनी खूबसूरती से दिवाली पार्टी में चार चांद लगा दिए. पार्टी में वो वाइट कलर के ऑउटफिट में नजर आईं. ग्रीन हील्स, कलरफुल पर्स और खुले बालों के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है.

https://www.instagram.com/reels/DP8KDzFk3Dg/

15:24 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: शाहरुख खान ने परमीत सेठी को सिखाया बियर खोलने का तरीका

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने परमीत सेठी को बियर की बोतल खोलने का एक अनोखा तरीका सिखाया है. शाहरुख ने उन्हें बोतल को मुंह से खोलने की ट्रिक सिखाई है.

https://www.instagram.com/p/DP8QPVSkzQ8/?igsh=a2hkcG90c292bmdr

14:28 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'राइज एंड फॉल' के कंटेस्टेंट्स का री-यूनियन

ओटीटी रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के पहले सीजन के विनर अर्जुन बिजलानी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दरअसल, शो के सभी कंटेस्टेंट्स का री-यूनियन हुआ और सभी ने मिलकर पार्टी की, जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DP79gxCEp9X/?utm_source=ig_web_copy_link

13:45 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: Lokah Chapter 1 की OTT रिलीज कंफर्म

कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म 'Lokah Chapter 1: Chandra' के मेकर्स ने मूवी ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट की है. मेकर्स ने बताया कि फिल्म जल्द ही जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

https://www.instagram.com/p/DPtAEMUkncB/?utm_source=ig_web_copy_link

13:12 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: प्रदीप रंगनाथन की 'Dude' का ओपनिंग डे

तमिल स्टार प्रदीप रंगनाथन की नई फिल्म 'Dude' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, 'Dude' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की है.

12:15 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'Kantara Chapter 1' ने कमा डाले इतने करोड़

कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' इन दिनों खूब धमाल मचा रही है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, 'Kantara Chapter 1' ने भारत में अब तक कुल 493.75 करोड़ की कमाई कर ली है.

11:21 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 24 साल की उम्र में दुल्हन बनी आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी Zaira Wasim

इसके अलावा 'दंगल' की फेमस एक्ट्रेस जायरा वसीम ने 24 साल की उम्र में शादी करके सभी को हैरान कर दिया. उनके निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...

https://www.instagram.com/p/DP6vlRYEiRz/?utm_source=ig_web_copy_link

10:31 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में अमाल की लगेगी क्लास

टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिला, जिसका आज के वीकेंड का वार में सलमान खान हिसाब लेंगे. इसके अलावा, अमाल मलिक के पापा भी वीकेंड का वार में आएंगे और उस पर गुस्सा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

09:06 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 47 साल की हुईं एक्ट्रेस ज्योतिका

साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका का आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट रही हैं. उन्होंने प्रियदर्शन की साल 1997 में आई हिंदी फिल्म 'डोली साजा के रखना' से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया. साल 2006 में उन्होंने सुपरस्टार सूर्या से शादी कर ली, आज वह दो बच्चों की मां हैं.

https://www.instagram.com/reel/DLc_0sEsBMQ/?utm_source=ig_web_copy_link

09:03 (IST) 18 Oct 2025
Entertainment News LIVE: दिवंगत एक्टर ओम पुरी का जन्मदिन आज

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ओम पुरी का आज जन्मदिन है, और फैंस उनकी 75वीं जयंती मना रहे हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वह साल 2017 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.

https://www.instagram.com/reel/DPvZrthiBFv/?utm_source=ig_web_copy_link

First published on: Oct 18, 2025 08:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.