Entertainment News Update in Hindi: साउथ कोरियन एक्टर ली जंग जे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ एक फोटो शेयर की है. उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. माइथोलॉजिकल ड्रामा ‘महाभारत: हर युग का धर्म’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. शो 25 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. ऋषभ शेट्टी से बातचीत के दौरान बिग बी ने बताया कि उन्होंने अभी तक उनकी फिल्म ‘कांतारा’ नहीं देखी है. इसकी वजह उन्होंने अपना बिजी शेड्यूल बताया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने ये फिल्म देखी और वो कुछ दिनों तक सो नहीं पाईं. उन्हें ऋषभ की एक्टिंग खूब पसंद आई थी.
एहसास चन्ना की फिल्म ‘ग्रेटर कलेश’ कल यानी 17 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. रिलीज के एक दिन के अंदर ही ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म में एहसास के साथ सुप्रिया शुक्ला, अक्षय नाइक, संगीता बालचंद्रन भी देखने को मिलेंगे. बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ओम पुरी का आज जन्मदिन है, और फैंस उनकी 75वीं जयंती मना रहे हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वह साल 2017 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. ओम पुरी के अलावा साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका का भी आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट रही हैं. इसके अलावा ‘दंगल’ की फेमस एक्ट्रेस जायरा वसीम ने 24 साल की उम्र में शादी करके सभी को हैरान कर दिया. उनके निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की ऑनस्क्रीन बेटी Zaira Wasim ने कर ली शादी, शोहर के साथ वायरल हुई निकाह की फोटोज
वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिला, जिसका आज के वीकेंड का वार में सलमान खान हिसाब लेंगे. इसके अलावा, अमाल मलिक के पापा भी वीकेंड का वार में आएंगे और उस पर गुस्सा करेंगे. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ ने भारत में अब तक कुल 493.75 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, तमिल स्टार प्रदीप रंगनाथन की नई फिल्म ‘Dude’ ने पहले दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
Related