Tuesday, 28 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Entertainment News: ‘मालती ने ग्रुप तोड़ दिया…’, Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल और बसीर ने अपने ही दोस्तों पर लगाए आरोप

Entertainment News in Hindi LIVE: बॉलीवुड एक्टर शरद केलकर आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत तक हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

Entertainment News in Hindi Live
Entertainment News in Hindi Live

Entertainment News Update in Hindi: ‘बिग बॉस 19’ में तान्या मित्तल और बसीर अली अपने ही दोस्तों की बुराइयां करते हुए नजर आ रहे हैं. निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. बॉलीवुड एक्टर शरद केलकर आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने दूरदर्शन के सीरियल ‘आक्रोश’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया. इसके अलावा ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने सिर्फ 5 दिन में भारत के अंदर 250 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए. वहीं, जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई का ग्राफ नीचे गिर गया.

इसके अलावा टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आने वाली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर को एक खास पावर मिली है जिसके जरिए वो कैप्टन फरहाना भट्ट के साथ नॉमिनेशन टास्क में बाकी घरवालों को नॉमिनेट कर सकती हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…

19:32 (IST) 7 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: तान्या मित्तल ने मालती पर लगाया ग्रुप तोड़ने का आरोप

तान्या मित्तल ने बसीर अली और नीलम गिरी के सामने कहा है कि मालती चाहर ने आते ही उनका ग्रुप तोड़ दिया. इसके बाद बसीर ने कहा कि शहबाज ने मालती को ग्रुप चुनने का मौका ही नहीं दिया. वो और जीशान कादरी पूरा वक्त मालती के पास बैठे रहते हैं. इतना ही नहीं शहबाज अपनी ड्यूटी छोड़कर मालती की ड्यूटी करते हैं.

https://www.instagram.com/p/DPgdE7ikytq/

18:53 (IST) 7 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: तान्या मित्तल को मोटीवेट करते दिखे बसीर अली

मालती चाहर के बाहर की जानकारी देते ही तान्या मित्तल मायूस हो गई हैं. अब उन्हें बसीर अली मोटीवेट करते हुए नजर आ रहे हैं. बसीर तान्या को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस घर से निकलकर, जब वो रियल वर्ल्ड की प्रॉब्लम्स देखेंगे तो वो भी छोटी लगेंगी. इस शो के बाद लाइफ आसान लगने वाली है.

https://www.instagram.com/p/DPgYaAME_zM/

18:10 (IST) 7 Oct 2025
Entertainment News LIVE: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हुए ट्रोल

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अबू धाबी टूरिज्म के ब्रांड एम्बेस्डर बनकर ट्रोल हो गए हैं. एक वीडियो में दीपिका हिजाब पहनकर मस्जिद में पति संग घूमती हुई नजर आ रही हैं. उनके इस हुलिए ने ट्रोलर्स को इनविटेशन दे दिया है. लोग उनकी वफादारी पर भी सवाल उठा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPd8KODDA4d/

17:22 (IST) 7 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: अशनूर कौर ने बेस्ट फ्रेंड्स को लेकर की बात

अशनूर कौर अपने दोस्तों के साथ बैठकर बता रही हैं कि उनके कई बेस्ट फ्रेंड्स और क्लोज फ्रेंड्स हैं. इस दौरान गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे उनकी टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं. अशनूर ने बताया है कि उनके 5 बेस्ट फ्रेंड्स हैं और इसमें वो अभिषेक बजाज का नाम गिनना भूल गईं.

https://www.instagram.com/p/DPgUAmhkwEz/

16:15 (IST) 7 Oct 2025
Entertainment News LIVE: मोनोकिनी ने दिखीं निया शर्मा

निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर मोनोकिनी में अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस पूल में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए निया ने लिखा है, 'मैंने फोटोज के लिए पोज देना बंद कर दिया है. मैं मोमेंट्स क्लिक करती हूं.'

https://www.instagram.com/p/DPgD9yWiM6N/?hl=en&img_index=6

15:54 (IST) 7 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: सामने आया अमाल मलिक का इमोशनल साइड

अमाल मलिक एक बार फिर कैमरे से बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. वो कह रहे हैं कि इस शो से जाने के बाद वो कोशिश करेंगे कि कम से कम वो दिन में उठकर अपने पेरेंट्स से मिलें और उनके साथ लंच या ब्रेकफास्ट करें ताकि उनके साथ वक्त मिले. इस घर में आने के बाद अमाल को घर और परिवार की अहमियत समझ आने लगी है.

https://www.instagram.com/p/DPgB4XZivU0/

15:44 (IST) 7 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: मालती चाहर ने तान्या मित्तल को पूल में दिया धक्का

नॉमिनेशन टास्क में मालती ने तान्या को पूल में धक्का दे दिया और तान्या बुरी तरह से रोने लगीं. उनके इस सिम्पथी गेम को देखने के बाद मालती ने तान्या की पूरी स्ट्रेटेजी को खोलकर रख दिया है. तान्या की साजिश से मालती ने कैसे पर्दा उठाया? जानने के लिए पढ़िए यह खबर

14:33 (IST) 7 Oct 2025
Bigg Boss 19 LIVE: टास्क के बाद किसने फाड़ी अभिषेक बजाज की फोटो?

टास्क के बाद किसी ने अभिषेक बजाज की फोटो फाड़ दी. इस बात पर गौरव खन्ना ने ऑब्जेक्शन किया और सवाल उठाया कि ये किसने किया है. अमाल मलिक ने क्लियर किया कि उन्होंने ये नहीं किया, तो शहबाज बदेशा ने कबूला कि उन्हें अभिषेक की शक्ल पसंद नहीं है और इसलिए उन्होंने ये फोटो फाड़ी थी.

https://www.instagram.com/p/DPf9QEOir5y/

14:09 (IST) 7 Oct 2025
Entertainment News LIVE: पोस्टपोन हुई मृणाल ठाकुर की 'डकैत' की रिलीज डेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और अदिवी शेष की फिल्म ‘डकैत’ की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है. अब ये फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज नहीं होगी. 123 तेलुगु के अनुसार अब इस फिल्म की रिलीज डेट टल गई है. जानकारी के अनुसार, अदिवी शेष को एक्शन सीन करते हुए चोट लग गई, जिसकी वजह से शूटिंग में देरी हो गई.

https://www.instagram.com/p/DPVz6HNjQ3V/?utm_source=ig_web_copy_link

13:08 (IST) 7 Oct 2025
Entertainment News LIVE: संजय लीला भंसाली के साथ काम करेंगे लक्ष्य लालवानी?

‘द बैर्ड्स ऑफ बॉलीवुड’ के एक्टर लक्ष्य लालवानी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. खबरें हैं कि लक्ष्य लालवानी फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाले हैं.

https://www.instagram.com/p/CQbYr8xBOKG/?utm_source=ig_web_copy_link

12:04 (IST) 7 Oct 2025
Entertainment News LIVE: नन्हीं भतीजी से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे सलमान खान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर हाल ही में एक नन्हीं भतीजी का जन्म हुआ है, जिससे मिलने के लिए सलमान खान खुद अस्पताल पहुंचे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक्टर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DPeASTrE3NL/?utm_source=ig_web_copy_link

10:37 (IST) 7 Oct 2025
Entertainment News LIVE: जाह्नवी-खुशी के साथ दिखी अंशुला की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर की सगाई हो गई है. हाल ही में अंशुला ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ नजर आ रही है. वीडियो में तीनों बहनों का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड दिख रहा है.

https://www.instagram.com/reel/DPeQmXBivco/?utm_source=ig_web_copy_link

08:39 (IST) 7 Oct 2025
Entertainment News LIVE: EoW ने Shilpa Shetty से की साढ़े 4 घंटे पूछताछ

बॉलीवुड शिल्पा शेट्टी के साथ EoW ने 60 करोड़ ठगी मामले में लगभग साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद शिल्पा का बयान दर्ज कर लिया गया. इस मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का बयान पहले दर्ज किया जा चुका है. EoW के अनुसार, इस मामले को लेकर अब तक कुल 5 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

08:04 (IST) 7 Oct 2025
Entertainment News LIVE: ‘बिग बॉस 19’ में हो रहा नॉमिनेशन टास्क

सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नॉमिनेशन टास्क किया जा रहा है. इस टास्क में घर की नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर को एक खास पावर मिली है जिसके जरिए वो कैप्टन फरहाना भट्ट के साथ घरवालों को नॉमिनेट कर सकती हैं.

07:59 (IST) 7 Oct 2025
Entertainment News LIVE: 49वां जन्मदिन मना रहे हैं 'तानाजी' के शिवाजी महाराज

बॉलीवुड एक्टर शरद केलकर आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने दूरदर्शन के सीरियल 'आक्रोश' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया. उन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी' में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाया था, जिसने सभी को प्रभावित किया था.

https://www.instagram.com/reel/DNFPC_sIHTZ/?utm_source=ig_web_copy_link

First published on: Oct 07, 2025 07:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.