Saturday, 13 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

live

Entertainment News Live: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन अस्पताल में हुए भर्ती, जानें क्या हुआ

Entertainment News in Hindi Live: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक और बॉलीवुड गलियारो से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 LIVE के साथ…

Entertainment News Live
Entertainment News Live

Entertainment News Live Update in Hindi: एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी बड़ी और ताजा खबरों के लिए आपका E24 के लाइव में स्वागत है। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, और टीवी जगत से जुड़ी हर एक अपडेट सबसे पहले देखने को मिलेगी। करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की संपत्ति बंटवारे विवाद पर दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश सामने आया। अनुष्का शेट्टी ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा की है। इसके अलावा भी मनोरंजन जगत में आज बहुत कुछ होने वाला है जिसके लिए आप जुड़े रहिए E24 LIVE के साथ…

13:26 (IST) 13 Sep 2025
Entertainment Live: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन अस्पताल में हुए भर्ती

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। इस बात की जानकारी समर्थ जुरेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी है। उन्होंने दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें विक्की अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं। वहीं, उनके दाएं हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, जिस पर पट्टी बंधी हुई है।

13:07 (IST) 13 Sep 2025
Box Office Collection LIVE: बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी टाइगर की ‘Baaghi 4’

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' 5 सितंबर को रिलीज हुई थी। आज फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन पूरे हो गए हैं। 8वें दिन फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक कुल 45.75 करोड़ रुपये की कमाई की है।

12:16 (IST) 13 Sep 2025
Entertainment Live: हादसे के बाद कैसा फील कर रही हैं करिश्मा शर्मा?

एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा के साथ हाल ही में एक बड़ा हादसा हो गया था। वह चलती ट्रेन से कूदते समय गिर गईं थी। इस हादसे में काफी चोटे आईं। अब एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उनकी तबीयत भी सुधर रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरी यादें बहुत धुंधली हो गई हैं। मुझे शारीरिक दर्द हो रहा है, लेकिन फिलहाल मैं घर पर हूं। मेरी मां मेरे लिए मुंबई आई हैं।

12:09 (IST) 13 Sep 2025
Entertainment Live: बैड गर्ल के साथ वापसी पर क्या बोलीं शांति प्रिया?

एक्ट्रेस शांति प्रिया फिल्म 'बैड गर्ल' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। अपनी इस वापसी पर शांति ने कहा कि वह सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करते हुए उन्हें एक नवजात बच्चे जैसा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगा जैसे मेरा पुनर्जन्म हुआ हो। ये अहसास काफी अलग और नया है।

11:37 (IST) 13 Sep 2025
Entertainment Live: बदल गया जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म का नाम

बॉलीवुड एक्टर जुनैद खान और साई पल्लवी की आने वाली रोमांटिक फिल्म का नाम बदल दिया गया है। पहले इस फिल्म का नाम 'एक दिन' रखा गया था, जिसे अब मेकर्स ने बदलकर 'मेरे रहो' कर दिया है।

10:46 (IST) 13 Sep 2025
Box Office Collection Live: बॉक्स ऑफिस पर Demon Slayer का पहला दिन

जापान की एनीमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने नॉर्मल 7.5 करोड़ रुपये, हिंदी में 2.75 करोड़ रुपये, इंग्लिश में 2.4 करोड़ रुपये, तेलुगु में 0.2 करोड़ रुपये और तमिल में 0.15 करोड़ रुपये कमाए हैं।

10:21 (IST) 13 Sep 2025
Entertainment Live: फिलिस्तीन के मुद्दे पर दिए बयान पर अनुपर्णा रॉय का जवाब

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर का खिताब जीतने वाली अनुपर्णा रॉय ने फिलिस्तीन के मुद्दे पर दिए गए अपने बयान का बचाव किया है। अनुपर्णा रॉय ने बताया कि अनुराग कश्यप ने उन्हें प्रोग्राम में फिलिस्तीन के मुद्दे पर बात करने से बचने की सलाह दी थी। अब मुझे समझ आया कि उन्होंने मुझे ऐसा करने से क्यों मना किया था।

10:07 (IST) 13 Sep 2025
Entertainment Live: 77th Emmy Awards को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब और कहां होंगा प्रोग्राम

77वें एमी अवार्ड्स को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार ये अवॉर्ड शो कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में 14 सितंबर को होगा। द हॉलीवुड के अनुसार, कॉमेडियन नैट बार्गेट्ज इस अवॉर्ड शो को होस्ट करेंगे। वहीं सिडनी स्वीनी, जेना ऑर्टेगा, स्टीफन कोलबर्ट और जूड लॉ जैसे बड़े नाम पीकॉक थिएटर में प्रजेनटर के रूप में मौजूद होंगे।

09:56 (IST) 13 Sep 2025
Box Office Collection Live: फिल्म Mirai ने बॉक्स ऑफिस पर की शानदार ओपनिंग

तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म मिराई ने पहले 12 करोड़ रुपये की कमाई की है।

09:52 (IST) 13 Sep 2025
Entertainment Live: अनुष्का शेट्टी ने की सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा

'बाहुबली' एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा की है। उन्होंने शुक्रवार रात को अपने X हैंडल पर एक हैंड रिटन नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। इस नोट में अनुष्का ने लिखा कि उन्होंने दुनिया से फिर से जुड़ने और स्क्रॉलिंग से आगे बढ़कर काम करने के लिए कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है।

First published on: Sep 13, 2025 09:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.