तमिल सुपरस्टार विजय थालापति की आने वाली फिल्म ‘जन नायकन’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म का ये पोस्टर काफी आय कैची और मजेदार है.
https://www.instagram.com/p/DQtc-_1kYOi/?utm_source=ig_web_copy_link
---विज्ञापन---
Entertainment News Update in Hindi: आज बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रेया चौधरी का जन्मदिन है. ‘बंदिश बैंडिट्स’ की हीरोइन आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. श्रेया चौधरी ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. फिल्मों में उन्हें पहला ब्रेक साल 2017 में आई फिल्म ‘डियर माया’ से मिला. श्रेया चौधरी के अलावा ‘बिग बॉस 16’ के एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर अंकित गुप्ता का भी आज जन्मदिन है. अंकित गुप्ता अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसके अलावा आज एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 की उम्र में निधन हो गया है. अनुनय को ट्रैवल की दुनिया का सुपरस्टार भी कहा जाता था.
टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस समय कैप्टेंसी टास्क हो रहा है. इस दौरान गौरव खन्ना और फरहाना के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली, जहां गौरव ने फरहाना का मुंह बंद कर दिया. वहीं दूसरी तरफ कैप्टेंसी टास्क जीतकर अमाल मलिक एक बार फिर घर के नए कप्तान बन गए हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
तमिल सुपरस्टार विजय थालापति की आने वाली फिल्म ‘जन नायकन’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म का ये पोस्टर काफी आय कैची और मजेदार है.
https://www.instagram.com/p/DQtc-_1kYOi/?utm_source=ig_web_copy_link
फेमस ट्रैवल इंफ्लुएंसर और व्लॉगर अनुनय सूद का 32 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस बीच उनका ट्रेवल व्लॉग यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
https://www.instagram.com/p/DQtA6wLiJJ3/?utm_source=ig_web_copy_link
‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट का झगड़ा अब घर के बाहर आ गया है. दरअसल, फरहाना भट्ट के परिवार की तरफ से अमाल की आंटी को 1 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा गया है. मालूम हो कि ये नोटिस फरहाना को ‘आतंकवादी’ कहने पर भेजा गया है.
https://www.instagram.com/p/DQr_pFbk-2c/?utm_source=ig_web_copy_link
बिग बॉस 9 के विनर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की बेटी का चेहरा सामने आ गया है. उनकी बेटी का चेहरा रिवील होते ही सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल होने लगी.
https://www.instagram.com/p/DQr5GtTE7i-/?utm_source=ig_web_copy_link
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ' के फेमस चाचा यानी एक्टर हरीश राय का निधन हो गया है. हरीश राय के निधन की खबर से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. पढ़ें पूरी खबर...
RIP SIR 💐 KGF CHACHA HARISH RAI SIR HAS DEAD TODAY 🥹Thank you for entertaining us sir💐🥹🙏#kgfchapter2 #kgf2 #kgf #yash #kgfchacha #harishrai #rip #toxic pic.twitter.com/wb7EKnLx54
— Prasad (@Prasad16458911) November 6, 2025
टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस समय कैप्टेंसी टास्क हो रहा है. इस दौरान गौरव खन्ना और फरहाना के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली, जहां गौरव ने फरहाना का मुंह बंद कर दिया. वहीं दूसरी तरफ कैप्टेंसी टास्क जीतकर अमाल मलिक एक बार फिर घर के नए कप्तान बन गए हैं.
Now that’s the winner vibe. #gauravkhanna 🔥🔥🔥#bb19 #biggboss19 pic.twitter.com/knMLXtSSSk
— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) November 5, 2025
'बिग बॉस 16' के एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर अंकित गुप्ता का भी आज जन्मदिन है. अंकित गुप्ता अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DQi14utCMZp/?utm_source=ig_web_copy_link