---विज्ञापन---

live

Entertainment LIVE: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर की सेल्फी, देखें पोस्ट

Entertainment LIVE: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए E24 में आपका स्वागत है। आइए चलते हैं आज की ताजा और चटपटी अपडेट्स की ओर...

Entertainment LIVE
Entertainment LIVE

Entertainment LIVE: नमस्कार, E24 के एंटरटेनमेंट लाइव में आपका स्वागत है। हम आपके लिए लेकर आए हैं फिल्मी दुनिया की ताजा और चटपटी खबरें। चाहे बात हो बॉलीवुड की, हॉलीवुड की, टॉलीवुड की या फिर टीवी इंडस्ट्री की, हर बड़ी अपडेट यहां आपको सबसे पहले मिलेगी। आज के शो की शुरुआत ग्लैमर और ग्लोरी से भरपूर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की भव्य शुरुआत से करते हैं। इस इवेंट में दुनिया भर के सितारे शामिल हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारें जमीन पर के ट्रेलर रिलीज के बाद चर्चा काफी तेजी से हो रही है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 का दूसरे गाने का प्रोमो वीडियो आया है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इसके साथ दिन की दिलचस्प खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ…

15:18 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर की सेल्फी, देखें पोस्ट

सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड और डायरेक्टर राज निदिमोरु नजर आ रहे हैं। सामंथा ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमे एक फोटो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। वो एक सेल्फी है, जिसमें सामंथा ने अपना सिर झुकाकर राज के कंधे पर रखा हुआ है और राज ने अपना हाथ अपने गाल पर लगाया हुआ है। सामंथा ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, 'हमारे साथ शुभम देखने, महसूस करने और जश्न मनाने के लिए धन्यवाद! हमारा पहला कदम - दिल, पागलपन और इस विश्वास से प्रेरित कि नई, ताज़ा कहानियां मायने रखती हैं!'

https://www.instagram.com/p/DJn7awJzyLD/?img_index=1

15:07 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: इलियाना डिक्रूज को रिप्लेस करने पर बोले Raid 2 के डायेरक्टर, कहा- उसका एक बच्चा है...

रेड 2 में इलियाना डिक्रूज को वाणी कपूर से रिप्लेस करने पर फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की। राजकुमार गुप्ता ने इस दौरान इलियाना को रिप्लेस करने को लेकर कहा, 'उसने शादी कर ली, परिवार शुरू कर दिया और उसका एक बच्चा भी है। इलियाना की अपनी प्रायोरिटी थीं और वो भारत से बाहर चली गई। हमने साथ काम करके बहुत अच्छा समय बिताया और वह हमेशा रेड की दुनिया का हिस्सा रहेंगी।'

14:59 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE:'झनक' में विलेन बनेंगी Aishwarya Sharma? एक्ट्रेस ने खुद बताया सच

'गुम है किसी के प्यार में ' में पाखी का रोल निभाकर फेमस होने वाली ऐश्वर्या शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ऐश्वर्या शर्मा को लेकर खबरें हैं कि वो जल्द झनक में नेगेटिव रोल में निभाने वाली हैं, मगर अब इन खबरों पर खुद ऐश्वर्या शर्मा ने चुप्पी तोड़ दी है। ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'जब तक मैं कुछ कंफर्म नहीं कर सकती... फेक-फेक-फेक-फेक।'

https://www.instagram.com/p/DJmlODNIihn/?hl=en

14:41 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: ‘शराबी’ कहने पर अनुराग कश्यप हुए आग बबूला, विवेक अग्निहोत्री को बताया झूठा

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक पुरानी फिल्म का किस्सा सुनाते हुए अनुराग कश्यप को शराबी तक कह डाला था। ऐसे में अब अनुराग कश्यप ने उन पर अपनी भड़ास निकाली है। अनुराग कश्यप ने स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कितना झूठा है ये आदमी, शूटिंग लंदन में हुई थी और मैं भारत में था। वो मेरी या मोटवानी की लिखी स्क्रिप्ट नहीं चाहता था। वो फिल्म को फुटबॉल की ‘लगान’ बनाना चाहता था इसलिए ना तो मैं और ना ही मोटवानी कभी भी फिल्म के सेट पर गए।'

14:15 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE:डर-कॉमेडी से भरा Kapkapiii का ट्रेलर, तुषार-श्रेयश की जोड़ी ने मचाई धूम

तुषार कपूर और श्रेयश तलपड़े की आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म कपकपी का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। ट्रेलर डर और कॉमेडी से भरपूर है, जिसे देखने के बाद अब डरने के साथ-साथ हंसने भी वाले हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कुछ दोस्त खेल-खेल में एक आत्मा को बुला लेते हैं, जिसका नाम अनामिका होता है। तुषार कपूर मूवी में श्रेयश और उनके दोस्तों को आत्मा से मुक्ति दिलाने के लिए आते हैं।

https://www.instagram.com/tusshark89/reel/DJoI_-tNh-7/

13:50 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: Criminal Justice Season 4 का ट्रेलर आउट,नई रिलीज डेट भी रिवील

पंकज त्रिपाठी की मच अवेटेड वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 का ट्रेलर आउट हो गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने सीरीज की प्रीमियर डेट भी बदल दी है, जो पहले 22 मई थी। क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 अब 22 की बजाय 29 मई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।

https://www.instagram.com/reel/DJn6HUosKX8/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c4ae5b19-8f20-4279-a89b-18ff5b0d54d7

13:42 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: हाउसफुल 5 का दूसरा गाना 'दिल-ए-नादान' कल होगा रिलीज, देखें प्रोमो वीडियो

अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 5 का पहला गाना लालपरी तो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। अब मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने का प्रोमो शेयर कर दिया है। दूसरे गाने का टाइटल 'दिल-ए-नादान'है, जो 15 मई 2025 को रिलीज होगा। गाने की पहली झलक देखने के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं,क्योंकि इसमें जैकलीन, नरगिस और सोनम बाजवा के बोल्ड डांस मूव्स देखने को मिलने वाले हैं।

https://www.instagram.com/p/DJn0yoCT9EX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

13:14 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: लिलेट दुबे ने शुरू की 'गिन्नी वेड्स सनी 2' की शूटिंग

Entertainment LIVE: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बावजूद लिलेट दुबे फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग सामान्य रूप से चल रही है और वह अपने हिस्से की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंच गई हैं। जहां देश में तनाव के कारण कई कार्यक्रम रद्द हो गए हैं, वहीं लिलेट का मानना है कि "शो चलता रहना चाहिए" और काम रुकना नहीं चाहिए।

13:03 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: अमिताभ बच्चन ने शेयर की घोंघे की तस्वीर, कैप्शन पढ़कर फैंस फिर हुए कंफ्यूज

Entertainment LIVE: अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनके कुछ खाली ट्वीट्स ने लोगों को हैरान कर दिया था। अब एक बार फिर उन्होंने एक घोंघे की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है – "T 5378 - घोंघा , गोकल गाय , snail"। इस पोस्ट को देखकर लोग फिर से कंफ्यूज हो गए हैं। पोस्ट को लेकर उनके फैंस कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी ने मजाक में कहा कि इस पोस्ट के लिए उन्हें नोबेल प्राइज मिलना चाहिए, तो किसी ने उनकी उम्र का हवाला देकर तंज कसा। कुछ लोगों ने पूछा कि आखिर बच्चन साहब कहना क्या चाहते हैं।

12:57 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: वरुण धवन ने आदमपुर एयरबेस दौरे पर पीएम मोदी का किया समर्थन

Entertainment LIVE: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तस्वीरें शेयर कीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सैनिकों के साहस की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सभी की सोच एक जैसी है। वरुण ने सैनिकों और उनके परिवारों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि देश हमेशा उनका आभारी रहेगा।

12:51 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर की बायकॉट करने की क्यों हो रही मांग?

Entertainment LIVE: आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की लीड रोल वाली फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था। अब इसके बायकॉट करने की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग आमिर खान के पुराने बयानों और तुर्की से जुड़े पुराने वीडियो को शेयर कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे मुद्दों पर आमिर की चुप्पी को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। इन्हीं वजहों से सितारे जमीन पर को लेकर विरोध शुरू हो गया है और #boycottsitaarezameenpar ट्रेंड कर रहा है।

12:08 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: CM फडणवीस ने 'केसरी वीर' की तारीफ, जनता से किया समर्थन का आग्रह

Entertainment LIVE: नागपुर के वर्धा में आयोजित देवाभावो कबड्डी स्पर्धा के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐतिहासिक फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ' के ट्रेलर की तारीफ की है। इसके साथ ही दर्शकों से इसे सपोर्ट करने के लिए आग्रह किया है। यह फिल्म सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने वाले गुमनाम योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाई गई है। इस अवसर पर सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली समेत कई दिग्गज लोग मौजूद थे।

12:00 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: ऊर्फी जावेद का कान्स डेब्यू टला, वीजा रिजेक्शन से टूटा सपना

Entertainment LIVE: उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया कि वह कान्स 2025 में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार थीं और उनका आउटफिट भी रेडी था, लेकिन आखिरी समय में उनका वीजा रिजेक्ट हो गया, जिससे वह और उनकी टीम बेहद निराश हो गई। उन्होंने बताया कि वह हाल ही में मुश्किल दौर से गुजर रही थीं, सोशल मीडिया से दूर थीं और बार-बार रिजेक्शन का सामना कर रही थीं। उर्फी ने अपने फॉलोअर्स को भी हिम्मत न हारने की सलाह दी और कहा कि हर रिजेक्शन के पीछे एक मौका छुपा होता है, बस उसे देखने की जरूरत है।

11:15 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: विवादित ट्वीट करने के बाद भारी सुरक्षा के साथ मुंबई लौटे सलमान खान, पैपराजी ने किया रिएक्ट

Entertainment LIVE: सलमान खान मंगलवार देर रात भारी सुरक्षा के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। यह उनकी उस ट्वीट के बाद पहला पब्लिक अपियरेंस है, जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीजफायरल पर पोस्ट किया था और फिर आलोचना के चलते उसे हटा दिया था। पहलगाम आतंकी हमले और भारत के जवाबी ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ी है। एयरपोर्ट पर सलमान काले कपड़ों में नजर आए और पैपराजी से बचते हुए तेजी से अपनी कार की ओर बढ़ गए। हालांकि कुछ फैंस ने उनका समर्थन किया, लेकिन कई लोगों ने उनकी चुप्पी और एकतरफा बयानबाजी पर नाराजगी जताई।

11:07 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: कान फिल्म फेस्टिवल 2025 के पहले ही दिन स्टार्स ने तोड़े नियम

Entertainment LIVE: कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में नए ड्रेस कोड लागू होने के बावजूद पहले ही दिन इसे तोड़ते हुए देखा गया है। फेस्टिवल ने रेड कार्पेट पर अश्लीलता और भारी-भरकम, महंगे कपड़ों पर रोक लगाई है। इसके बावजूद मॉडल हेदी क्लम गुलाबी रंग की लंबी पूंछ वाली भारी ड्रेस पहनकर पहुंचीं। वहीं, वान कियानहुई समेत कई अन्य सेलेब्रिटीज भी इस नियम की अनदेखी करते नजर आए। हालांकि, बेला हदीद ने इस बार सादगी दिखाते हुए काली ड्रेस और सुनहरे बालों के साथ शांत लुक अपनाया।

10:52 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच आलिया भट्ट ने कान्स 2025 में अपनी एंट्री की कैंसल?

Entertainment LIVE: पूरी दुनियाभर की निगाहें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 पर टिकी हुई हैं। वहीं एक तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने डेब्यू से ठीक पहले इवेंट में एंट्री करने से अपने कदम पीछे कर लिए हैं। एक्ट्रेस के इस फैसले ने हर भारतीय का दिल जीत लिया है। मौजूदा हालात को देखते हुए आलिया ने देश के साथ खड़े होने का जो संदेश दिया है। वह उनकी तारीफ के काबिल है। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके इस फैसले की तारीफ हो रही है।

10:45 (IST) 14 May 2025
Entertainment LIVE: जावेद अख्तर ने पाकिस्तान पर शब्दों से किए तीखे वार

Entertainment LIVE: जावेद अख्तर ने कपिल सिब्बल संग बातचीत में पाकिस्तान की सरकार, सेना और कट्टरपंथियों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भारत आम पाकिस्तानी नागरिक से नाराज नहीं है, बल्कि उनके प्रतिनिधियों के असंवेदनशील बयानों से है। जनरल आसिम मुनीर के भाषण को लेकर जावेद ने नाराजगी जताते हुए पूछा कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को गाली क्यों दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने ही सैनिकों और नागरिकों का सम्मान नहीं करता, और अब तो कई अरब देशों ने भी पाकिस्तानियों को वीजा देना बंद कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कारगिल युद्ध में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के शव तक लेने से पाकिस्तान ने इनकार कर दिया था, और भारत ने ही उनका अंतिम संस्कार किया।

10:22 (IST) 14 May 2025
'सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर ने मचाया धमाल, आमिर खान ने जीता लोगों का दिल

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने केलिए बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर जो फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है वह जल्द ही रिलीज होने को तैयार है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। ट्रेलर को देख लोग एक बार फिर आमिर खान के मुरीद हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी को आमिर का नया अवतार भा रहा है, तो कोई नई स्टारकास्ट की एक्टिंग से प्रभावित है। रितेश देशमुख से लेकर एक्टर वीर दास तक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ट्रेलर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। लोग इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

First published on: May 14, 2025 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.