---विज्ञापन---

live

Entertainment LIVE: क्या Reem Shaikh कर रहीं एक्टर कृष गुप्ता संग सगाई? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

Entertainment LIVE: E24 में आपका स्वागत है हम आपके लिए लेकर आए हैं फिल्मी दुनिया की सबसे नई, रोचक और एक्सक्लूसिव खबरें।

Entertainment LIVE: नमस्कार! आप देख रहे हैं E24 का खास शो ‘Entertainment Live’, यहां आपको दुनियाभर की एंटरटेनमेंट की मसालेदार और एक्सक्लूसिव खबरें मिलेंगी। आज की शुरुआत करते हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल से, जहां ऐश्वर्या राय बच्चन ने साड़ी लुक के बाद अपने मॉडल अवतार से जलवे बिखेरे। वहीं आलिया भट्ट भी अपने कान्स डेब्यू के लिए फ्रांस निकल गई हैं। साथ ही राजकुमार राव और वामिका गब्बी की भूल चूक माफ की एडवांस बुकिंग के बारे में भी जानते हैं। वहीं दूसरी ओर दीपिका पादुकोण ‘स्प्रिट’ मूवी से बाहर हो गई हैं। अब खबरें आ रही हैं कि मूवी में प्रभास के साथ रश्मिका मंदाना नजर आ सकती हैं। तो जुड़े रहिए E24 के साथ, जहां एंटरटेनमेंट की हर बड़ी खबर आपको सबसे पहले मिलेगी।

15:11 (IST) 23 May 2025
चूक के बाद Salman Khan की सिक्योरिटी टाइट, मुंबई पुलिस का नया एक्शन, गैलेक्सी के लिए सख्त नियम

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो बार दो अनजान लोगों के घुसने की खबर से मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है। भाईजान की सुरक्षा को लेकर अब पहले ज्यादा सख्त नियम हो गए हैं। सुरक्षा में चूक के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है अब उन्होंने गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास विजिटर्स के लिए कुछ नियम निर्धारित करने पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि अब पुलिस गैलेक्सी अपार्टमेंट में आने वालों की चेकिंग करेगी और मेहमानों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। गैलेक्सी अपार्टमेंट में एंट्री से पहले लोगों को बताना होगा कि उनको कहां और किससे मिलने जाना है।

https://www.instagram.com/p/C6_RgRaI18Q/

15:03 (IST) 23 May 2025
क्या Reem Shaikh कर रहीं एक्टर कृष गुप्ता संग सगाई? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

'तुझसे है राब्ता' फेम एक्ट्रेस रीम शेख की सगाई खबरें तेजी से फैल रही हैं, कहा जा रहा है कि 22 साल की रीम जल्द ही जयपुर में एक्टर कृष गुप्ता के साथ सगाई करने जा रही हैं। अब इन खबरों पर खुद रीम शेख ने चुप्पी तोड़ी है और एक्ट्रेस ने इंडिया फोरम्स से कहा, 'आखिरकार ये सिर्फ अफवाह है, मैं सगाई नहीं कर रही हूं।'

14:33 (IST) 23 May 2025
WAR 2 का टीजर के बाद इमोशनल हुए अयान मुखर्जी, जताया आभार

वॉर 2 के टीजर रिलीज होने के बाद फिल्म के डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने एक इमोशनल पोस्ट साझा की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये पहली बार है जब मैं वॉर 2 के निर्देशन के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ कह रहा हूं, मैं बस उस अद्भुत टीम के लिए कुछ प्यार व्यक्त करना चाहता हूं जिसके साथ मुझे इस फिल्म में सहयोग करने का सौभाग्य मिला है। मेरी प्यारी कियारा जो फिल्म में एक धूप की किरण है और आज मेरी लाइफ की एक प्यारी दोस्त है…लेकिन खासतौर पर 3 प्रमुख ताकतें जिन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए मेरे लिए नींव रखी! आदित्य चोपड़ा का बिल्कुल अद्भुत नेतृत्व जिनसे मैंने पिछले दो सालों में बहुत कुछ सीखा है। इन्होंने ही मुझे ऋतिक रोशन और एनटीआर के साथ काम करने का मौका दिया है। आने वाले दिनों में शेयर करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन अभी के लिए, बस हमारे टीजर ड्रॉप के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त कर रहा हूं।'

https://www.instagram.com/p/DJ_B65cs0FG/?img_index=4

14:16 (IST) 23 May 2025
Bigg Boss 19 होगा सबसे लंबा सीजन, मेकर्स कर रहे कंटेस्टेंट्स को अप्रोच

बिग बॉस 19 को लेकर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं, हाल ही में खबर आई है कि सलमान खान जल्द ही शो का नया प्रोमो शूट करने वाले हैं। इसके साथ ही बिग बॉस ताजा खबर के मुताबिक, ये सीजन अबतक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है। 30 जुलाई से शो शुरू होगा और लगभग 5.5 महीने तक चलने वाला है। मेकर्स ने अब शो के लिए कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है।

https://www.instagram.com/p/DJ_Cfi6yX5d/?hl=en

13:57 (IST) 23 May 2025
Anand L Rai ने Tanu Weds Manu Returns के BTS फोटोज किए शेयर, फिल्म के 10 साल हुए पूरे

कंगना रनौत और आर माधवन की 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने हाल ही में 10 साल पूरे किए हैं। इस खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने फिल्म के सेट की कुछ बीटीएस फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 10 साल कम नहीं होते पर फिर भी ऐसा लग रहा है जैसे कल की ही बात थी। बहुत सारा प्यार। वहीं इसके साथ डायरेक्टर ने फिल्म की कास्ट को भी टैग किया। साल 2011 में रिलीज हुई इस मूवी में कंगना और माधवन के साथ-साथ स्वरा भास्कर, एजाज खान, केके रैना और राजेंद्र गुप्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

https://www.instagram.com/p/DJ9hwaTCAap/?utm_source=ig_embed&ig_rid=69ade182-4cd0-4359-be20-cce28f4a05f6

13:04 (IST) 23 May 2025
Karan Johar के The Traitors में नजर आएंगी अपूर्वा मखीजा, फिल्मेकर ने किया कंफर्म

करण जौहर अपना नया रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' लेकर आ रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फिल्मेकर ने इस बात की घोषणा की है। वहीं इसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा नजर आने वाली हैं। उनके साथ-साथ उर्फी जावेद और रफ्तार भी शो का हिस्सा होने वाले हैं। 12 जून को प्राइम वीडियो पर शो का प्रीमियर किया जाएगा। करण ने इस बात की जानकारी खुद शेयर की है। वहीं मुनव्वर फारुकी के भी शो का हिस्सा होने की संभावना है। पहली मीडिया रिपोर्ट्स के दावों में जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, राज कुंद्रा, सुधांशु पांडे और अंशुला कपूर का नाम भी सामने आ चुका है।

https://www.instagram.com/reel/DJ_G-63oWxF/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d83d8bc2-1de7-4f98-a32f-92b0743b36f8

12:26 (IST) 23 May 2025
Cannes रेड कार्पेट पर Scarlett Johansson का पति Colin संग क्यूट मोमेंट

हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन ने कान्स में पति कॉलिन जोस्ट के साथ एंट्री की। एक्ट्रेस इस दौरान कॉलिन के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आईं। वहीं सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें एक्ट्रेस की पहली डायरेक्टिड फिल्म 'एलेनोर द ग्रेट' का प्रीमियर कान्स में काफी शानदार रहा। ऑडियंस ने पांच मिनट तक खड़े होकर तालियां भी बजाईं। एक्ट्रेस ने इस दौरान लैवेंडर सिल्क शिफॉन गाउन पहना।

https://www.instagram.com/reel/DJ6oKoeqBhS/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a8301eb7-a788-425c-adb3-749580b2bed5

12:02 (IST) 23 May 2025
Suniel Shetty का Hunter Season 2 किस ओटीटी पर होगा रिलीज?

सुनील शेट्टी की एक्शन थ्रिलर सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज होने के लिए तैयार है। ये शो एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगा। एमएक्स प्लेयर ने इसका पोस्टर शेयर किया है। इसमें सुनील शेट्टी के साथ-साथ अनुषा दांडेकर और जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा, 'जिस फेस ऑफ का इंतजार था, वो आ गया है! ूटेगानहींतोड़ेगा ंटर सीजन 2 जल्द ही अमेजन एमएक्स प्लेयर पर आ रहा है।' वहीं फैंस इससे काफी खुश हैं। हालांकि अभी तक रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं हो पाई है।

https://www.instagram.com/reel/DJ9SwuZzM5h/?utm_source=ig_embed&ig_rid=dba70b3e-89ea-438a-ad6f-9a77ee327ac0

10:58 (IST) 23 May 2025
Homebound ऑफर होने के बाद उछल पड़ी थीं Janhvi Kapoor

जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म Homebound कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुई है। वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्हें ये मूवी ऑफर हुई थी तो वो उछल पड़ी थीं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मूवी के ऑफर होने पर मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं था। मुझे यकीन ही नहीं हो पाया था कि मुझे ये फिल्म ऑफर हुई है। मैं जोर-जोर से सांस लेने लगी थी। बता दें कान्स में इस मूवी की स्क्रीनिंग के बाद स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। ऑडियंस ने नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई थी।

10:05 (IST) 23 May 2025
प्रभास की फिल्म Spirit में दीपिका की जगह लेंगी रश्मिका मंदाना?

संदीप रेड्डी वांगा 'एनिमल' और 'कबीर सिंह' जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज देने के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्प्रिट’ की कास्टिंग में लगे हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण इस मूवी से बाहर हो गई हैं। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि दीपिका की जगह मूवी में रश्मिका मंदाना नजर आ सकती हैं। प्रभास के साथ ‘स्प्रिट’ में रश्मिका की जोड़ी देखने को मिल सकती है। हालांकि अभी तक इस पर मेकर्स ने कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है।

https://www.instagram.com/p/DC4SHkho3cs/?img_index=1

09:54 (IST) 23 May 2025
Nidhhi Agerwal 'हरि हर वीरा मल्लू' में बॉबी देओल के साथ आएंगी नजर

'मुन्ना माइकल' की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल की 'हरि हर वीरा मल्लू' जल्द ही आने वाली है। इसमें उनके साथ बॉबी देओल और पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में डीएनए को एक इंटरव्यू दिया। इसमें जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने हिंदी सिनेमा में आगे काम क्यों नहीं किया। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि साउथ में उन्हें बहुत प्यार मिला है। हालांकि मैं हिंदी और साउथ की तुलना नहीं कर पाऊंगी, लेकिन साउथ में मुझे प्यार के साथ-साथ खुद की पहचान मिली है।

https://www.instagram.com/p/DIygoZES-OO/?hl=en&img_index=1

09:36 (IST) 23 May 2025
Aly Goni और Jasmin Bhasin ने ट्रोल होने पर तोड़ी चुप्पी

टीवी के पावर कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन को काफी ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में अली ने जैस्मिन की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी और उस पर लिखा था कि क्या जैस्मिन छपरी है? वहीं इसके बाद जैस्मिन ने भी अली की फोटो लगाकर छपरी वाला कैप्शन लिखा। इसके बाद यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। वहीं अब दोनों ने इन ट्रोल्स पर चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उनके ट्रोलिंग की खबर थी। वहीं एक्टर ने जैस्मिन को टैग कर हंसने वाली इमोजी लगाकर लिखा कि ये फनी नहीं है। वहीं जैस्मिन ने इसे रिशेयर कर कहा कि ये फनी होना चाहिए।

08:59 (IST) 23 May 2025
Janhvi Kapoor का पॉलिटिक्स में बढ़ा इंटरेस्ट, इंटरव्यू में बताई वजह

जान्हवी कपूर कान्स में हुए 'होमबाउंड' के प्रीमियर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डायरेक्टर नीरज घायवान के साथ इस मूवी में काम करने के बाद उनका पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट बढ़ गया है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं आज जिस तरह से आलोचनात्मक सोच रखती हूं, उसके लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं। सिनेमा, इतिहास, राजनीति और मेरे आस-पास हो रही चीजों के प्रति मेरी जिज्ञासा अब बढ़ गई है। बता दें एक्ट्रेस ने कान्स में इस बार डेब्यू किया और उन्होंने अपने लुक से सभी को चौंका दिया।

https://www.instagram.com/p/DJ4ymr1sUKb/?img_index=1

08:18 (IST) 23 May 2025
Salman Khan ने Suraj Pancholi को Kesari Veer के लिए किया चीयर

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर सूरज पंचोली के साथ फोटो शेयर कर 'केसरी वीर' के लिए सूरज का हौसला बढ़ाया। एक्टर ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि अभी रात है, सुबह सूरज चमकेगा। वहीं साथ में सूरज को टैग भी किया। वहीं सूरज ने भी पोस्ट को रिशेयर कर कमेंट बॉक्स में लिखा, 'लव यू सर।' बता दें आज यानी 23 मई को सूरज पंचोली की 'केसरी वीर' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं इंडस्ट्री में सलमान खान ने ही 'हीरो' मूवी से सूरज को लॉन्च किया था।

https://www.instagram.com/p/DJ-IpMVokFU/

07:47 (IST) 23 May 2025
Samay Raina ने India's Got Latent पर की बात, शो की वापसी पर क्या बोले कॉमेडियन

कॉमेडियन समय रैना ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' की वापसी पर बात की है। कॉमेडियन ने हाल ही में राज शमनी के पॉडकास्ट में शामिल हुए। यहां जब उनसे पूछा गया कि क्या इंडियाज गॉट लेटेंट कभी वापस आएगा? इस पर समय ने अपनी हाजिर जवाबी से जवाब देते हुए कहा कि वो तो अब समय ही बताएगा, मैं नहीं समय। उन्होंने आगे कहा कि समय अच्छा मरहम लगाने वाला है। अपने नाम और हिंदी शब्द 'समय' के दोहरे अर्थ का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छी चीजों में समय लगता है।

https://www.instagram.com/p/DF19l41OiCo/?hl=en&img_index=1

07:17 (IST) 23 May 2025
Bhool Chuk Maaf पहले दिन कितनी कर सकती है कमाई?

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' सिनेमाघरों में आज यानी 23 मई को रिलीज होने जा रही है। एडवांस बुकिंग में मूवी की पहले दिन की प्री-सेल टिकट 17 हजार बिक चुकी हैं। इन आंकड़ों के अनुसार मूवी ओपनिंग डे पर 6 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। वहीं आखिरी आखिरी प्री-सेल में ये मूवी 40 हजार एडवांस टिकट का आंकड़ा छू सकती है। बता दें पहले ये मूवी 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी। हालांकि बाद में इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा था, लेकिन इन सबके बाद अब फाइनली आज मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

https://www.instagram.com/p/DJrCRpHsiVJ/

07:09 (IST) 23 May 2025
Cannes में डेब्यू करने के लिए रवाना हुईं Alia Bhatt

आलिया भट्ट भी कान्स में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वो कान्स में भाग लेने के लिए मुंबई से रवाना हो गई हैं। एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वहीं कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण एक्ट्रेस कान्स में अपना डेब्यू कैंसिल कर सकती हैं। हालांकि इन सब पर एक्ट्रेस ने विराम लगा दिया है। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर गुच्ची लुक में देखा गया। सफेद फिगर-हगिंग टॉप के ऊपर बेज ट्रेंच कोट और ब्लू डेनिम जींस में एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश लगीं।

https://www.instagram.com/reel/DA1Znpuh_YF/

07:03 (IST) 23 May 2025
Aishwarya Rai Bachchan दूसरे दिन भी Cannes में छाईं

ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में दूसरे दिन भी अपना जलवा बरकरार रखा। पहले दिन देसी लुक में छाने के बाद एक्ट्रेस दूसरे दिन मॉडल अवतार में नजर आईं। उन्होंने इस दौरान ब्लैक गाउन पहना और इसके साथ सिल्वर कलर की केप भी जोड़ी। एक्ट्रेस के आउटफिट पर सबकी नजरें ठकर गई। दरअसल उनकी कैप के पीछे संस्कृत का एक श्लोक लिखा था। जिसे देख फैंस काफी खुश हैं। उनके फैंस बोल रहे हैं कि भले ही दूसरे दिन ऐश्वर्या ने मॉडल लुक चुना लेकिन इसमें भी भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली।

https://www.instagram.com/p/DJ9q3S8SLed/?img_index=1

First published on: May 23, 2025 06:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.