TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Emmy Awards 2023 में ‘वीर दास: लैंडिंग’ को मिला बेस्ट कॉमेडी अवॉर्ड, विदेश में ऊंचा किया देश का नाम

Emmy Awards 2023: भारतीय हास्य अभिनेता वीर दास (Vir Das) ने अपने नेटफ्लिक्स विशेष ‘वीर दास: लैंडिंग’ (Veer Das: Landing) के लिए कॉमेडी के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीता। उन्होंने ब्रिटिश कॉमेडी सीरीज ‘डेरी गर्ल्स – सीजन 3’ के साथ ये अवार्ड जीत साझा की। यह वीर का दूसरा नामांकन और पहली जीत है। उन्होंने […]

Emmy Awards 2023: भारतीय हास्य अभिनेता वीर दास (Vir Das) ने अपने नेटफ्लिक्स विशेष 'वीर दास: लैंडिंग' (Veer Das: Landing) के लिए कॉमेडी के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीता। उन्होंने ब्रिटिश कॉमेडी सीरीज 'डेरी गर्ल्स - सीजन 3' के साथ ये अवार्ड जीत साझा की। यह वीर का दूसरा नामांकन और पहली जीत है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया कि उन्होंने एक बार अपनी व्यंग्य कविता की आलोचना के कारण आत्महत्या के बारे में सोचा था। अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह न्यूयॉर्क शहर में हुआ, जिसमें 14 श्रेणियों में 20 देशों के नामांकित व्यक्ति शामिल हुए। यह भी पढ़ें: IFFI 2023 में माधुरी दीक्षित के ‘डोला रे डोला’ परफॉर्म पर डोला फैंस का दिल, हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए एक्ट्रेस को मिला स्पेशल सम्मान

वीर दास ने साझा की अपनी खुशी  (Emmy Awards 2023)

वीर दास ने अपनी नेटफ्लिक्स स्पेशल 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स अपने नाम किया है। इस बात की खुशी को जाहिर करते हुए वीर दास ने बात की और कहा कि,  “यह क्षण वास्तव में अवास्तविक है - एक अविश्वसनीय सम्मान जो एक सपने जैसा लगता है। 'कॉमेडी श्रेणी' में 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए एमी जीतना सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय कॉमेडी के लिए एक मील का पत्थर है। 'वीर दास: लैंडिंग' को विश्व स्तर पर गूंजते देखना खुशी की बात है, नेटफ्लिक्स, आकाश शर्मा और रेग टाइगर मैन को धन्यवाद जिन्होंने इसे विशेष बनाया। स्थानीय कहानियों को गढ़ने से लेकर वैश्विक प्रशंसा प्राप्त करने तक की मेरी यात्रा चुनौतीपूर्ण और फायदेमंद दोनों रही है, और नेटफ्लिक्स ने उस विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं नोएडा से लेकर अंतर्राष्ट्रीय एम्मी तक विविध कथाओं की निरंतर खोज से उत्साहित हूं - भारत आपको वहां ले जाता है।''

वीर दास की सफलता पर लोगों ने दी बधाइंया  (Emmy Awards 2023)

अभिनेता ने अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया, और लिखा, हमारे पास एक टाई है! कॉमेडी के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी वेर्डास कॉमेडी / रॉटन साइंस / नेटफ्लिक्स द्वारा निर्मित "वीर दास: लैंडिंग" को जाती है। उनकी खुशी में शामिल होते हुए उनके चाहने वालों ने भी उन्हें बधाइयां दी। एक यूजर ने लिखा,  'तुम इसके लायक हो। आशा है आप हमें हंसाते रहेंगे'। एक अन्य यूजर ने लिखा- 'आपको इस अवार्ड के लिए बधाई'।

कैसा है वीर दास का शो

आखिर में बात वीर दास के शो ‘लैंडिंग’ की करें तो उन्होंने इसका निर्देशन भी खुद ही किया है। इस शो में उन्होंने कॉमेडी के जरिए नागरिक होने के मायने बताए हैं। वीर के इस शो को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। ‘लैंडिंग’ एक ऐसा शो है, जो दुनियाभर में हर देश के हर नागरिक पर लागू होता है। 2022 ‘एडिनबर्ग फ्रिंज फेस्टिवल’ में यह समीक्षकों से काफी सराहना हासिल कर चुका है। अब एमी पुरस्कार भी इसने अपने नाम कर लिया है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.