Box Office Collection: जानें Emergency और Azaad का 5वें दिन का कलेक्शन
Emergency Vs Azaad
Emergency Vs Azaad Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा अपनी बेबाकी और फिल्मों के कारण चर्चा में रहती हैं। उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में 17 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। वहीं, दूसरी ओर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ भी सेम डे पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। दोनों फिल्मों को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनका प्रदर्शन उम्मीद से काफी कम रहा है। आइए जानते हैं कि अब तक इनकी कमाई कितनी हुई है।
इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म इमरजेंसी ने चौथे दिन सिर्फ 1.04 करोड़ रुपए की कमाई की है। ये कमाई बाकी दिनों के मुकाबले काफी कम है। ओपनिंग डे पर सिर्फ 2.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन यह बढ़कर 3.50 करोड़ रुपए हो गई थी। वहीं फिल्म ने तीसरे दिन 4.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करे तो 11.39 करोड़ रुपए हो गया है।
आजाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म आजाद ने चौथे दिन 0.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ये कमाई उम्मीद के मुकाबले काफी कम है। फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़ की कमाई की। वहीं दूसरे दिन भी मूवी की कमाई में थोड़ा ही उछाल देखी गई। वहीं तीसरे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 1.85 करोड़ रुपए ही अपने नाम कर पाए। इसकी टोटल कमाई की बात करें तो तीन दिनों में कुल 5.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे Rajat Dalal, सामने आया ये रिएक्शन
फिल्म में स्टार्स न बटोरी सुर्खियां
दोनों फिल्मों में एक्टर्स की अदाकारी को सराहा गया, लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कमाई कुछ खास नहीं रही। ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और भूमिका चावला जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपनी शानदार अदाकारी का प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, ‘आजाद’ से राशा थडानी और अमन देवगन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के विनर करणवीर मेहरा ने इन 2 लोगों को बताया स्पेशल, बोले- प्राउड मोमेंट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.