Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

‘महादेव सट्टा’ ऐप के बाद एक और ऐप स्कैंडल, जिसका प्रचार कर फंसे एल्विश यादव-रिया चक्रवर्ती

Hi Box App: महादेव सट्टा ऐप के बाद अब मार्केट में एक और स्कैंडल ऐप आ गया है जिसकी वजह से लोगों को करोड़ों की चपत लग गई है। इस एप में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव के साथ रिया चक्रवर्ती का भी नाम सामने आ रहा है, अब उसे पुलिस पूछताछ कर सकती है...

Elvish Yadav Rhea Chakraborty trapped In Hi B ox App
इमेज क्रेडिट: Google

Elvish Yadav Rhea Chakraborty Trapped Hi Box App: अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो फेमस सेलिब्रिटी द्वारा किए जाने वाले विज्ञापन को देखकर ये समझ लेते हैं कि ये सबसे बेस्ट हैं। अगर ऐसा है तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं, क्योंकि आजकल ठगों ने सेलिब्रिटी का सहारा लेकर ठगी को अंजाम देना शुरू कर दिया है। अब सेलेब्स तो अपनी फीस के लालच में एड कर देते हैं और मोटी रकम वसूल कर साइड हो जाते हैं। लेकिन उन लोगों का सोचो जो अपने फेवरेट स्टार्स पर भरोसा कर इस ऐप पर भरोसा कर लेते हैं और उन्हें लाखों-करोड़ों की ठगी की चपत लग जाती है। पहले महादेव सट्टा ऐप सामने आया था जिसमें कई नामी हस्तियों के नाम सामने आए थे।

अब हाल ही में एक ऐसे एप से जुड़ा ताजा मामला नई दिल्ली से सामने आया है जिसमें हाई बॉक्स एप के जरिए कई लोगों को चपत लग गई है। अब इसमें एल्विश यादव और रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने के बारे में विचार हो रहा है जिन्होंने इस एप का एड किया था।

क्या है हाई बॉक्स एप

सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि आखिर क्या है हाई बॉक्स एप? दरअसल हाई बॉक्स एप्प नाम की एक कंपनी ने एक स्कीम निकाली जिसमे लोग 300 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसके बाज कंपनी की ओर से उन्हें एक बॉक्स दिया जाता है। उस बॉक्स में जितना समान निकलता था वो वापस उस ऐप द्वारा वापस खरीद लिया जाता था। इसके बदले में उन लोगों को एक परसेंट एक्स्ट्रा दिया जाता था। लोगों को घर बैठे बैठे हर दिन हजार रुपए तक कमाने का लालच दिया गया, जिसका परिणाम ये हुआ कि लोगों ने इसमें जमकर इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया। अब जानकारी मिल रही है को जब एक मोटी रकम इक्कठा हो गयी तो अब लोग उसमे अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे।

यह भी पढ़ें: इंडस्ट्री में यौन शोषण का कैसे सबूत दें महिलाएं…एक्ट्रेस शीला ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को बताया शर्मनाक

पीड़ितों ने की पुलिस में कंप्लेंट

अब जिन लोगों ने इस कंपनी में इन्वेस्ट किया है उनके लिए मुसीबत बढ़ गई है। जिन लोगों के साथ ठगी हुई है उन्होंने अब पुलिस में कंप्लेंट कर दी है। अब इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है। अभी तक ठगी की रकम का आकलन करीब 100 करोड़ तक पहुच चुका है जो और कयास लगाए जा रहे हैं कि ये आंकड़ा आगे और भी बढ़ सकता है।

किस-किस स्टार ने किया इस ऐप का विज्ञापन

हाई बॉक्स एप का विज्ञापन करने वाले सेलेब्स में एल्विष यादव और रिया चक्रवर्ती का नाम है जिन्होंने ये एड किया है। अपने फेवरेट लोगों के द्वारा किया जाने वाले एड को देखकर कई लोगों ने इस पर भरोसा किया और अपने पैसे इन्वेस्ट किए। अब पुलिस इन विज्ञापन करने वाले चर्चित चेहरों से भी पूछताछ करने का मन बना रही है। अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर से एल्विश यादव और रिया चक्रवर्ती कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। इस एड में अभिषेक मल्हान का नाम भी सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ें: 11 में डेब्यू, ऋतिक रोशन के साथ किया काम, दोस्त के पति संग शादी, मिला घर तोड़ने वाली महिला का टैग

First published on: Sep 04, 2024 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.