Elvish Yadav Get Released: बिग बॉस विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घरवालों और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। आखिरकार एल्विश जेल से बाहर आ चुके हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपने फैंस के लिए पोस्ट शेयर किया। इस मैसेज में एल्विश ने सॉन्ग के जरिए स्पेशल मैसेज दिया है। खबर अपडेट की जा रही है।
एल्विश ने फैंस को धन्यवाद कहते हुए कहा ‘जीना इसी का नाम है’
एल्विश यादव ने जेल से बाहर आने के बाद अपने फैंस के लिए पोस्ट शेयर किया। वो फोटो में मुस्कुराते नजर आएं। इसके अलावा उन्होंने फैंस को धन्यवाद करते हुए ‘थम्स अप’ दिखाया। इस फोटो के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में राज कपूर की फिल्म ‘अनाड़ी’ का सॉन्ग ‘जीना इसी का नाम है’ लगाया। इस सॉन्ग के लगाने का साफ मतलब है कि एल्विश अपने फैंस को समझाना चाह रहे कि मन में हर किसी के लिए प्यार रखें, हर किसी के गम में शामिल हो, जीना इसी का नाम है।
स्नेक वेनम मामले में गिरफ्तार हुए थे एल्विश
एल्विश यादव के ऊपर रेव पार्टी में स्नेक वेनम सप्लाई करने का इल्जाम लगा था। इसी मामले में पूछताछ के लिए 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बुलाया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें 14 दिनों के ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा दिया गया। हालांकि अरेस्ट होने के बाद एल्विश को 18 मार्च को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वकीलों के हड़ताल करने की वजह से सुनवाई टल गई। आखिरकार 5 दिनों बाद इस केस में सुनवाई हुई और होली के पहले एल्विश को रिहा कर दिया गया।