Elvish Yadav-Rahul Fazilpuria: एलविश यादव को अभी जेल से बाहर आए कुछ ही दिन हुए थे कि एक बार फिर उन्हें एक नया नोटिस जारी कर दिया गया है। इस बार पुलिस की रडार पर न केवल एल्विश बल्कि उनके दोस्त राहुल फैजलपुरिया भी हैं।
पुलिस ने दोनों दोस्तों के खिलाफ किया केस दर्ज
एक बार फिर से एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। ये आरोप केवल एल्विश पर ही नहीं, बल्कि उनके दोस्त राहुल फाजिलपुरिया भी मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। दोनों दोस्तों के खिलाफ पुलिस ने एक नया केस दर्ज किया है, जिसे लेकर उन्हें नोटिस भेजा गया।
32 बोर गाने को सबूत बनाकर दर्ज हुआ मामला
कोर्ट के आदेश मिलने के बाद बादशाहपुर पुलिस ने एल्विश यादव और सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। अदालत ने ये शिकायत 32 बोर गाने की शूटिंग के दौरान दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल करने को लेकर दर्ज किया गया है। शिकायत दर्ज होने के बाद ही कोर्ट ने दोनों को कानूनी नोटिस भेजा है।
गाने के लिए हुआ था सांप का इस्तेमाल
कुछ दिनों पहले सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया और एल्विश यादव का एक नया गाना रिलीज हुआ था। इस गाने को फिल्माते हुए दोनों ने एक बार भी नहीं सोचा होगा कि इसका भुगतान ऐसे करना पड़ेगा। इस गाने में दोनों दोस्त गले में सांप डाले नजर आए थे। इस गाने को लेकर पीपल फॉर एनिमल एनजीओ ने ये दुर्लभ प्रजाती के सांप इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत दर्ज की थी। उनका दावा था कि ऐसे सांपों को परेशान करने की इजाजत नहीं होती है, लिहाजा एल्विश और उनके दोस्त को इसकी सजा मिलनी चाहिए।