Naagin 7 Promo: बिग बॉस 19 के प्रीमियर का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है। बस कुछ ही घंटों में शो का आगाज होने वाला है, जिसे कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा। इस बीच एकता कपूर भी फैंस को खास सरप्राइज देने के मूड में नजर आईं। बिग बॉस 19 के प्रीमियर से कुछ घंटे मच अवेटेड शो नागिन 7 का पहला प्रोमो रिलीज किया गया। इससे फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई। हालांकि कुछ ही देर बाद प्रोमो को डिलीट कर दिया गया। इसके पीछे क्या वजह है? ये फिलहाल क्लियर नहीं हो पाया है।
प्रोमो देख गदगद हुए फैंस
बता दें कि कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेकर्स ने नागिन 7 का प्रोमो रिलीज किया था। इसके आते ही फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए। उन्होंने प्रोमो की न सिर्फ तारीफ की बल्कि शो के लिए अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, ‘फाइनली आधिकारिक प्रोमो आ गया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं निमृत आहलूवालिया को नागिन बनते हुए देखना चाहता हूं।’

यह भी पढ़ें: Naagin 7 में इच्छाधारी नागिन बन जहर उगलेगी ये हसीना! Ekta Kapoor के शो पर लेटेस्ट अपडेट क्या?
क्या प्रीमियर पर मिलेगा सरप्राइज?
उधर, नागिन 7 के प्रोमो पर फैंस रिएक्शन देते रह गए तो कुछ ही मिनट में मेकर्स ने प्रोमो को डिलीट ही कर दिया। इसके बाद से फैंस भी काफी मायूस हो गए हैं। प्रोमो को डिलीट करने के पीछे की वजह क्या है? ये तो फिलहाल सामने नहीं आई है। हो सकता है कि बिग बॉस 19 के प्रीमियर के खास मौके पर मेकर्स नागिन 7 को लेकर सरप्राइज दें।
ये भी हो सकती है वजह
नागिन 7 का प्रोमो डिलीट करने के पीछे एक वजह यह भी हो सकती है कि शायद मेकर्स दर्शकों के बीच ये क्लियर करना चाहते हो कि शो फिलहाल आने के लिए तैयार है। दरअसल, हाल ही में खबरें आई थीं कि एकता कपूर का नागिन 7 फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है।