TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘मेरा कोई लेना-देना नहीं…’, ALTT ऐप के बैन होने पर क्या बोलीं Ekta Kapoor?

Ekta Kapoor On ALLT App: ALTT ऐप बैन होने के बाद एकता कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर करते हुए सही तथ्य पेश करने की रिक्वेस्ट की है।

Photo Credit- Social Media
Ekta Kapoor On ALLT App: भारत सरकार की तरफ से बीते दिन ALTT और उल्लू समेत 25 ऐप्स पर बैन लगाया गया है। कथित तौर पर एडल्ट कंटेंट परोसने वाले इन ऐप्स पर हुई कार्रवाई का असर कई एक्ट्रेस पर भी पड़ सकता है, जो वेब सीरीज या फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही थीं। इस बीच एकता कपूर ने भी ALTT ऐप को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि इस ALTT ऐप से उनका कोई लेना देना नहीं है। दरअसल, एक वक्त तक एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ ALTT से जुड़ी हुई थीं।

एकता कपूर ने दिया स्पष्टीकरण

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि सरकार ने ALTT को बैन कर दिया है। इन खबरों के अपोजिट, मिस एकता कपूर और मिसेज शोभा कपूर किसी भी तरह से ALTT से कनेक्ट नहीं हैं। उन्होंने जून, 2021 में ही अपनी संस्था से रिजाइन कर दिया था। बालाजी टेलीफिल्म्स एक लिस्टेड और प्रोफेशनल तरह से संचालित है, जो इंडियन लॉ का पूर्ण रूप से पालन करती है।' पोस्ट में आगे लिखा है, 'ALTT डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड के मर्जर को कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की ओर से परमिशन दी गई है। नई इकाई की तरफ से 20 जून, 2025 से ALTT डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड का ऑफिशियल रूप से संचालन करने की उम्मीद है।'

सही तथ्य पेश करने की रिक्वेस्ट की

एकता कपूर ने अपनी पोस्ट के जरिए तथ्यों के विपरीत आरोपों का खंडन किया है और सही तथ्यों को पेश करने के लिए मीडिया से अनुरोध किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एकता कपूर ने कैप्शन दिया, 'उनके लिए जो इसे लेकर परेशान हैं।' बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ALTT समेत उल्लू, अड्डा टीवी, गुलाब ऐप, फुगी, हुलचुल ऐप समेत 25 एडल्ट ऐप्स को बैन कर दिया है। यह भी पढ़ें: The Society में आजमा फल्लाह को मन्नत ने जड़ा जोरदार थप्पड़, बोलीं- नहीं मारती तो मां गालियां देती…

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.