---विज्ञापन---

FIR के बाद एजाज खान हुए गायब? फोन स्विच ऑफ, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच

एजाज खान पर एफआईआर दर्ज होने के बाद उनसे किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। अब पुलिस ने एक्टर की जांच करना शुरू कर दी है।

30 साल की महिला ने एक्टर एजाज खान के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक, एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। लेकिन उनसे पुलिस का किसी भी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस नहीं कर पा रही संपर्क, फोन बंद

पुलिस के मुताबिक एजाज खान पर एफआईआर दर्ज होने के बाद से उनका फोन बंद आ रहा है। अधिकारियों ने कई बार उनसे संपर्क करने की कोशिश की है। लेकिन वे न तो कॉल उठा रहे हैं और न ही किसी तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पुलिस जब उनके बताए पते पर पहुंची, तो वह वहां भी मौजूद नहीं थे। एफआईआर और विवाद के बीच एक्टर सोशल मीडिया पर नजर आए हैं। लेकिन पुलिस की नजरों ने दूरी बना रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा, “दुख होता है जब आपके सबसे बड़े प्रयासों को अनदेखा कर दिया जाता है और छोटी सी गलती को तवज्जो दी जाती है।” हालांकि, उन्होंने इस पोस्ट में एफआईआर या आरोपों के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है।

क्या था हाउस अरेस्ट शो का विवाद?

एजाज खान इन दिनों उल्लू ऐप के शो हाउस अरेस्ट को लेकर भी विवादों में हैं। दरअसल वह इस शो के होस्ट हैं। शो के एक कथित आपत्तिजनक वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने इसे “अश्लील” करार दिया और कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन ने एजाज खान और उल्लू ऐप के मालिक को समन भेजा। दोनों को जांच अधिकारी के सामने पेश होकर अपना बयान देने को कहा गया। आरोप है कि ऐप पर बिना सेंसर की आपत्तिजनक कंटेंट को स्ट्रीम किया जा रहा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajaz Khan (@imajazkhan)

 

यह भी पढे़ं:  10 इंच की हील्स, मोतियों वाला टॉप और ब्लैक लुक में दिखीं प्रोड्यूसर, Met Gala 2025 के लुक ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

क्या थी हाउस अरेस्ट शो की थीम

बता दें कि एजाज खान का शो हाउस अरेस्ट 11 अप्रैल 2025 को स्ट्रीमिंग पर आया था। इसमें 12 कंटेस्टेंट थे जिसमें 9 महिलाएं और 3 पुरुष मौजूद थे। सभी कंटेस्टेंट को एक आलीशान विला में बंद किया गया था। शो की थीम बिग बॉस और लॉक अप जैसी कैप्टिव रियलिटी सीरीज से मिलती-जुलती नजर आई। लेकिन इसमें सेंसर की लिमिटेशन्स नहीं नजर आ रहीं थीं जिसे लेकर दर्शकों ने नाराजगी जताई थी।

यह भी पढे़ं: Diljit का रॉयल तो Shahrukh का दिखा ‘किंग’ लुक, Met Gala 2025 में भारतीय स्टार्स का स्टनिंग डेब्यू

First published on: May 06, 2025 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.