Wednesday, 1 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dussehra 2025: ‘जय माता की’ से ‘महाकाली…’ तक, 5 टीवी सीरियल्स, जिसमें दिखे मां दुर्गा के चमत्कार

Durga Maa TV Serials: दुर्गा पूजा यानी कि दशमी के मौके पर आपको टीवी के उन पॉपुलर सीरियल्स के बारे में बता रहे हैं, जिसमें मां दुर्गा के चमत्कारों को दिखाया गया है.

Durga Maa TV Serials
मां दुर्गा पर बने पॉपुलर सीरियल्स (photo soure- social media)

Durga Maa TV Serials: टीवी इंडस्ट्री में मां दुर्गा पर कई सीरियल बने हैं, जिन्हें आज भी दर्शक उतनी ही श्रद्धा से देखते हैं. ये सीरियल सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं होते, बल्कि भगवान के प्रति श्रद्धा को और बढ़ावा देने के लिए होते हैं. इन सीरियल में माता दुर्गा की शक्ति, उनके अवतार और राक्षसों पर उनकी विजय पाने की गाथा को दिखाया गया है. इस लिस्ट में दूरदर्शन का ‘जय माता की’ से लेकर ‘जग जननी मां वैष्णो देवी कहानी माता रानी की’ जैसे सीरियल के नाम शामिल है.

Jag Janani Maa Vaishno Devi Kahani Mata Rani Ki

‘जग जननी मां वैष्णो देवी कहानी माता रानी की’ सीरियल का प्रीमियर 30 सितंबर 2019 को स्टार भारत पर हुआ था. इसका आखिरी एपिसोड 02 अक्टूबर 2020 को आया था. इसके बाद इसी साल 17 अक्टूबर को नवरात्रि के खास मौके पर ‘जग जननी मां वैष्णो देवी महिमा माता रानी’ के नाम से इसे फिर से लांच किया गया था. सीरियल की कहानी माता वैष्णो देवी के जीवन पर आधारित थी. सीरियल में पूजा बनर्जी और परिधि शर्मा ने माता वैष्णो का किरदार निभाया था. ये सीरियल ‘हॉटस्टार’ पर अवेलेबल है.

Durgatinashini Durga

‘दुर्गतिनाशिनी दुर्गा’ एक बंगाली मैथोलॉजिकल सीरियल है. साल 2018 में प्रीमियर किये जाने वाला ये सीरियल स्वामी जगदीश्वरानंद की बुक ‘श्री श्री चंडी’ पर बेस्ड है. सीरियल में देवी के अवतारों और महिषासुर के वध के साथ विभिन्न राक्षसों पर उनकी विजय हासिल करने की कहानी को दिखाया गया था. इस सीरियल को ‘एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले’ और ‘हॉटस्टार’ पर देख सकते हैं.

Mahakali Anth Hi Aarambh Hai

सीरियल ‘महाकाली अंत ही आरंभ है’ का प्रीमियर 22 जुलाई 2017 को कलर्स टीवी पर हुआ था. सीरियल का आखिरी एपिसोड 5 अगस्त 2018 को आया था. सीरियल में देवी पार्वती के देवी महाकाली में बदल जाने की अदभुत कहानी को दिखाया गया था. पूजा शर्मा ने सीरियल में ‘सती’ और ‘पार्वती’ का किरदार बखूबी निभाया था. उनके साथ सीरियल में सौरभ राज जैन,निकिता शर्मा और मेघन जाधव जैसे कलाकरों ने भी काम किया था. इसे आप ‘जियो हॉटस्टार’ पर देख सकते हैं.

Maa Shakti

साल 2002 में प्रीमियर हुए टीवी सीरियल ‘मां शक्ति’ में ‘देवी शक्ति’ का किरदार मशहूर एक्ट्रेस इंद्राणी हलधर ने निभाया था. सीरियल में देवी शक्ति के विभिन्न अवतारों को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया था. ब्रह्मांड में स्त्री शक्ति के महत्व के बारे में भी बताया गया. इसमें भगवान शिव का किरदार ‘समर जय सिंह’ ने निभाया था. ब्रह्मदेव का किरदार संदीप मोहन ने और भगवान विष्णु का किरदार ऋषभ शुक्ला ने निभाया था. इस सीरियल को आप ‘यूट्यूब’ पर देख सकते हैं.

 Jai Mata Ki

दूरदर्शन का सीरियल ‘जय माता की’ साल 1999 में प्रीमियर हुआ था. पुनीत इस्सर के इस सीरियल में हेमा मालिनी ने देवी आदिशक्ति का किरदार निभाया था.आदिशक्ति के अलावा उन्होंने सरस्वती, लक्ष्मी और महाकाली की भूमिका निभाई थी. सीरियल में माता दुर्गा के जीवन की कहानियों और उनके द्वारा उनके भक्तों के लिए किए गए अनोखे चमत्कारों को दिखाया गया था.

First published on: Oct 01, 2025 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.