Dude X Review: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ के धूम के बीच तमिल स्टार प्रदीप रंगनाथन की फिल्म ‘Dude’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह तमिल फिल्म ने थिएटर में आते ही इंटरनेट पर छा गई है. ‘ड्रैगन’ और ‘लव टुडे’ जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले प्रदीप रंगनाथन की इन नई फिल्मों को लेकर ऑडियंस का काफी मिला-जुला रिव्यू सुनने को मिल रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी फिल्म ‘Dude’ को लेकर ऑडियंस के रिव्यू सामने आ रहे हैं. चलिए जानते हैं कि फिल्म ‘Dude’ लोगों को कैसी लगी?
ऑडियंस को कैसी लगी फिल्म?
फिल्म ‘Dude’ देखकर आने वाले लोगों ने X पर मूवी को लेकर काफी मिक्स्ड रिव्यू दिए हैं. जैसे एक यूजर ने लिखा, ‘Dude 4/5: एक मस्त मिजाज लड़का अपनी प्रेमिका के लिए कितनी दूर तक जा सकता है… बेहद लाजवाब स्क्रीनप्ले और प्रदीप रंगनाथन ने पूरी तरह से कमाल किया है. उन्होंने पूरी फिल्म को अपने कंधों पर उठाया है. वो वही करते हैं जिसकी फैंस को उम्मीद होती है. एक एक्टर के तौर पर उनकी ये हैट्रिक ब्लॉकबस्टर फिल्म है.
#Dude getting below average reviews from overseas 🔥🔥🔥🔥
— Baasha Coolie (@baasha_coolie) October 17, 2025
Hope it stays the same in TN also @pradeeponelife will stay humble from now on 🔥🔥🔥🔥😹😹😹😹#Dude
pic.twitter.com/hnu7bxcJy8
#Dude [#ABRatings – 3.5/5]
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) October 17, 2025
– Superb First half followed by okish second half 🤞
– Solid Characters for PradeepRanganathan, MamithaBaiju, Sarathkumar & Hridhu🌟
– Loved the Interval block & Fun moments. Second half was emotionally driven, screenplay could have staged better !!
-… pic.twitter.com/Q7e5Up4aoa
वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘Dude का पहला पार्ट शानदार था, उसके बाद दूसरा पार्ट ठीक-ठाक रहा. प्रदीप रंगनाथन, ममिथा बैजू, सरथकुमार और हृदु के किरदार दमदार हैं. इंटरवल और मजेदार पल बहुत पसंद आए. फिल्म का दूसरा पार्ट काफी इमोशनल है. फिल्म का स्क्रीनप्ले और बेहतर हो सकता था. इसमें साई अभ्यंकर के गाने अच्छी तरह से रखे गए हैं, जो फिल्म के लिए बेस्ट हैं. कुल मिलाकर BGM बेहतर हो सकता था. फिल्म की कहानी अनप्रिडिक्टेबल है. कुल मिलाकर एक एवरेज से ऊपर फिल्म है, जिसे आप सिनेमाघरों में देख सकते हैं.’
Dude Honest review : 3.5/5 ❤️🔥 Dragon alvuku satisfy Pannala Butt super ah irnchu ellamey Movie was good 2K kids ku perfect ah irkum🥳📈 Enjoy This Diwali Hit 📈#DudeMovie #Dude #Mamithabaju #PradeepRanganathan pic.twitter.com/YNkT3ua1G1
— Md Roh (@Rohail2326) October 17, 2025
#Dude – Superb First half Followed by okish second half 👍
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) October 17, 2025
The message they have conveyed is new. But practically not possible & may not connect with all !!
As seen just as a film, definitely an Above average to Decent entertainer🤝 pic.twitter.com/jdFtCxfrsy
#Dude [4/5] : A Fun Entertainer..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 17, 2025
How far a guy will go for a girl he loves..
Very innovative screenplay..@pradeeponelife show all the way..
He carries the movie on his shoulders..
He delivers what fans/audience expect from him..
Hat-trick Blockbuster for him as Actor 👏
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘Dude का पहला पार्ट शानदार रहा और उसके बाद दूसरा पार्ट ठीक-ठाक रहा. फिल्म ने जो संदेश दिया है, वह बहुत ही खास और नया है, लेकिन व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है और शायद कई लोगों को यह मैसेज समझ में न आए! एक फिल्म के तौर पर देखा जाए तो यह निश्चित रूप से एवरेज से ऊपर और एंटरटेनिंग फिल्म है।’