Friday, 17 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dude X Review: हंसाने-रुलाने के साथ स्पेशल मैसेज भी देती है फिल्म, जानें कैसी लगी ऑडियंस को मूवी

Dude X Review:तमिल स्टार प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'Dude' को लेकर ऑडियंस के रिव्यू सामने आ रहे हैं. चलिए जानते हैं कि लोगों को फिल्म कैसी लगी?

Dude X Review
Dude X Review

Dude X Review: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ के धूम के बीच तमिल स्टार प्रदीप रंगनाथन की फिल्म ‘Dude’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह तमिल फिल्म ने थिएटर में आते ही इंटरनेट पर छा गई है. ‘ड्रैगन’ और ‘लव टुडे’ जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले प्रदीप रंगनाथन की इन नई फिल्मों को लेकर ऑडियंस का काफी मिला-जुला रिव्यू सुनने को मिल रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी फिल्म ‘Dude’ को लेकर ऑडियंस के रिव्यू सामने आ रहे हैं. चलिए जानते हैं कि फिल्म ‘Dude’ लोगों को कैसी लगी?

ऑडियंस को कैसी लगी फिल्म?

फिल्म ‘Dude’ देखकर आने वाले लोगों ने X पर मूवी को लेकर काफी मिक्स्ड रिव्यू दिए हैं. जैसे एक यूजर ने लिखा, ‘Dude 4/5: एक मस्त मिजाज लड़का अपनी प्रेमिका के लिए कितनी दूर तक जा सकता है… बेहद लाजवाब स्क्रीनप्ले और प्रदीप रंगनाथन ने पूरी तरह से कमाल किया है. उन्होंने पूरी फिल्म को अपने कंधों पर उठाया है. वो वही करते हैं जिसकी फैंस को उम्मीद होती है. एक एक्टर के तौर पर उनकी ये हैट्रिक ब्लॉकबस्टर फिल्म है.

वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘Dude का पहला पार्ट शानदार था, उसके बाद दूसरा पार्ट ठीक-ठाक रहा. प्रदीप रंगनाथन, ममिथा बैजू, सरथकुमार और हृदु के किरदार दमदार हैं. इंटरवल और मजेदार पल बहुत पसंद आए. फिल्म का दूसरा पार्ट काफी इमोशनल है. फिल्म का स्क्रीनप्ले और बेहतर हो सकता था. इसमें साई अभ्यंकर के गाने अच्छी तरह से रखे गए हैं, जो फिल्म के लिए बेस्ट हैं. कुल मिलाकर BGM बेहतर हो सकता था. फिल्म की कहानी अनप्रिडिक्टेबल है. कुल मिलाकर एक एवरेज से ऊपर फिल्म है, जिसे आप सिनेमाघरों में देख सकते हैं.’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘Dude का पहला पार्ट शानदार रहा और उसके बाद दूसरा पार्ट ठीक-ठाक रहा. फिल्म ने जो संदेश दिया है, वह बहुत ही खास और नया है, लेकिन व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है और शायद कई लोगों को यह मैसेज समझ में न आए! एक फिल्म के तौर पर देखा जाए तो यह निश्चित रूप से एवरेज से ऊपर और एंटरटेनिंग फिल्म है।’

First published on: Oct 17, 2025 02:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.