Dude vs. Kantara Chapter 1 Box Office Collection: कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ पिछले 2 हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. वहीं, इस बीच 17 अक्टूबर को तमिल स्टार प्रदीप रंगनाथन की नई फिल्म ‘Dude’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जहां 16वें दिन ‘Kantara Chapter 1’ की कमाई में कमी देखी गई. वहीं, प्रदीप रंगनाथन की फिल्म ‘Dude’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ठीकठाक कमाई की. चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई की.
‘Kantara Chapter 1’ की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘Kantara Chapter 1’ ने 16वें दिन सिर्फ 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जो फिल्म की अब तक की सबसे कम कमाई है. खैर, इसी के साथ ‘Kantara Chapter 1’ ने भारत में अब तक कुल 493.75 करोड़ का व्यापार कर लिया है. 16वें दिन इसकी ऑक्यूपेंसी भी काफी कम रही थी, जो कुल 23.51% रही, जिसमें सुबह के शो में 10.23%, दोपहर के शो में 21.36%, शाम के शो में 27.92% और रात के शो में 34.53% रहा.

यह भी पढ़ें: Dude X Review: हंसाने-रुलाने के साथ स्पेशल मैसेज भी देती है फिल्म, जानें कैसी लगी ऑडियंस को मूवी
‘Dude’ का ओपनिंग डे‘
वहीं, प्रदीप रंगनाथन की नई फिल्म ‘Dude’ ने पहले दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. मालूम हो कि फिल्म को ऑडियंस से काफी मिक्स रिव्यू मिले हैं. अब देखना होगा कि क्या प्रदीप रंगनाथन की ‘Dude’ उनकी पिछली फिल्मों जैसा कमाल कर पाएगी या नहीं. पहले दिन फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 48.85% रही, जिसमें सुबह के शो में 33.94%, दोपहर के शो में 45.75%, शाम के शो में 46.17%, और रात के शो में 69.53% रही. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर लेगी.

दोनों फिल्मों की कास्ट
फिल्म ‘Dude’ के स्टार कास्ट की बात करें तो मूवी में प्रदीप रंगनाथन के अलावा एक्ट्रेस ममिता बैजू और नेहा शेट्टी भी खास किरदार में हैं. वहीं, ‘Kantara Chapter 1’ में ऋषभ शेट्टी के अलावा एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयराम, प्रमोद शेट्टी, अच्युत कुमार, राकेश पुजारी और अच्युत कुमार भी अहम किरदार में हैं.